क्रिकेट : सैफी किंग्स ने किया कप पर कब्जा
ठकुरद्वारा। नगर के सनातन धर्म हिंदू इंटर कॉलेज के मैदानमें खेले जा रहे पूर्व सांसद कुंवर सर्वेश कुमार मेमोरियलक्रिकेट टूर्नामिंट का फाइनल मैच गुरुवार को माहम रॉयल्सऔर सैफी किंग्स के बीच खेला गया। सैफी किंग्स ने जीत कापरचम फहरा दिया। विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कारका वितरण किया गया। नगर के सनातन धर्म हिंदू इंटर कॉलेजके मैदान में पूर्व सांसद कुंवर सर्वेश कुमार मेमोरियल क्रिकेटटूरनमिंट का आयोजन किया जा रहा था। गुरुवार को अंतिमदिन फाइनल मैच माहम रॉयल्स और सैफी किंग्स के बीचखेला गया। माहम रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग कानिर्णय लिया। सैफी किंग्स ने 138 रन बनाए। जवाब में खेलनेउतरी माहम रॉयल्स की टीम 118 रन ही बना पाई। सैफीकिंग 20 रन के अंतर से विजयी घोषित हो गई।
मैन ऑफ द मैच कासिम अली और मैन ऑफ द सीरीज नावेदअली रहे। औंपायर नावेद और फुरकान रहे। विजेता औरउपविजेता टीम को पुरस्कार वितरण चेंज अंपायर के मालिकसरताज चंगेजी, पालिका सदस्य अंकित शर्मा, सुखदेव स्मारकडिग्री कॉलेज के प्राचार्य दीपक चोरावल और सतीश शर्मा नेकिया। आयोजक उत्कर्ष चौरावल और अमन शर्मा रहे।
मौ दीन पत्रकार रिपोर्टर भोजपुर जिला मुरादाबाद