A2Z सभी खबर सभी जिले कीउत्तर प्रदेशबस्ती

खबरें 13 दिसंबर 24

 

➡लखनऊ- डॉक्टर के खोए हुए बैग को पुलिस ने ढूंढ कर दिया, बस से उतरते समय डॉक्टर का गुम हो गया था बैग, सीतापुर से कन्नौज जाते समय छूट गया था बैग,बैग में आईपैड मेडिसिन महत्वपूर्ण कागज थे,मदेयगंज पुलिस ने बैग ढूंढ कर वापस किया.

➡मिर्जापुर – थाने, चौकी स्तर से महिलाओं को नहीं मिल रहा न्याय, 2 अलग-अलग मामलों में पुलिस ने कार्रवाई नहीं की,जिगना थाना क्षेत्र में लड़की का 2 युवकों ने अपहरण किया,2 युवकों ने युवती का अपहरण कर दुष्कर्म कर छोड़ दिया,2 दिन तक पुलिस सुलह का प्रयास करती है,केस नहीं लिखा , पीड़िता पिता के साथ मुख्यालय आई,पुलिस ने केस दर्ज किया

➡मैनपुरी – मुजरिम के सिपाही को बाइक से ले जाने का मामला, भारत समाचार की खबर का बड़ा असर , वायरल वीडियो का एसपी ने लिया संज्ञान . पूरे मामले की जांच सीओ भोंगांव को सौंपी , शांति भंग में पीआरडी जवान युवक को पकड़कर ला रहा था , पेशी के लिए बाइक पर ले जाने का वीडियो वायरल हुआ था,. मुजरिम ख़ुद सिपाही को बाइक पर बैठाकर ले जा रहा है , सिपाही को बाइक पर बैठा कर ले जा रहा है आरोपी, सिपाही और मुजरिम का वीडियो भौंगांव का बताया जा रहा , वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस जांच में जुटी 

➡बुलंदशहर – BJP विधायक प्रदीप चौधरी ने पुलिस को बताया जल्लाद,अपराध किया तो जल्लादी फोर्स सीधा यमलोक ले जाएगी- MLA, प्रदीप चौधरी ने मंच से पुलिस को बताया जल्लादी फोर्स, बेहतर कानून व्यवस्था का बखान कर रहे थे प्रदीप चौधरी,मेरठ कमिश्नर, डीएम, एसएसपी समेत कई अफसर बैठे थे, बुलंदशहर खुर्जा विकास प्राधिकरण के कार्यक्रम में बोले प्रदीप

➡पीलीभीत – पुरानी रंजिश के चलते किसान को मारी गई गोली, खेत की रखवाली कर घर लौट रहे किसान को मारी गोली, आरोपी ने साथी के साथ घेरकर घटना को दिया अंजाम, वारदात के बाद मौके पर पहुंची पुलिस,गोली कांड से दहशत, घायल किसान सीएचसी से जिला अस्पताल किया गया रेफर,किसान को गोली मारने वाला आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर, बीसलपुर कोतवाली इलाके के बरखेड़ा गांव का मामला 

➡मिर्जापुर – देहात कोतवाली के सामने रोई वृद्ध महिला, बेटी के साथ कोतवाली देहात पहुंची थी महिला, जमीनी विवाद में पड़ोसी पर मारपीट का लगाया आरोप, दारोगा पर लगाया देहात कोतवाली से भागने का आरोप, देहात कोतवाली के इटवा गांव का मामला 

➡कानपुर- कानपुर में IIT की स्टूडेंट के साथ बलात्कार ,आरोपी ACP मोहसिन खान अबतक गिरफ्तार नहीं ,स्टूडेंट से रेप करने, प्रताड़ित करने का गंभीर आरोप,पुलिसिया धौंस दिखाकर बलात्कार करने का आरोप ,इस ACP की कानपुर से लेकर लखनऊ तक मजबूत पकड़ , इसी वजह से महीने भर से पीड़िता की FIR नहीं लिखी गई,मामला मीडिया में उछला तब पुलिस ने केस लिखा,ACP मोहसिन खान को बचाने के लिए SIT बनी,एक ADCP स्तर के सामान्य अफसर की अगुवाई में SIT, गवाह प्रभावित करने और सबूत मिटाने की भी आशंका , मोहसिन खान को अभी तक सस्पेंड नहीं किया गया, मोहसिन खान से अबतक कोई पूछताछ नहीं हुई,मोहसिन खान का मोबाइल फोन जब्त नहीं हुआ,मोहसिन खान के घर अभी तक छापा भी नहीं पड़ा,बलात्कार कांड में सहयोग करने वालों पर भी एक्शन नहीं,किसी हिन्दू संगठन ने भी पीड़िता की मदद नहीं की,लव जिहाद की आशंका के बीच किसी ने मदद नहीं की

➡मैनपुरी – मैनपुरी पुलिस का अजब-गजब कारनामा आया सामने,हथकड़ी लगा मुजरिम सिपाही को बाइक से ले जा रहा,पेशी के लिए ले जाते बाइक पर ले जाने का वीडियो ,मुजरिम खुद सिपाही को बाइक पर बैठाकर ले जा रहा, वीडियो में दिख रहा सिपाही भोंगाव थाने का बताया जा रहा ,सिपाही, मुजरिम का वीडियो भोगांव का बताया जा रहा,वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस जांच में जुटी ,थाना भौंगांव क्षेत्र का बताया जा रहा मामला

➡कन्नौज – जिले में 75 और बनेगी अन्नपूर्णा मॉडल शॉप, तीनों तहसीलों में बनेगी 25-25- मॉडल शॉप दुकान, क्षेत्रीय लोगों के साथ-साथ कोटेदार होंगे लाभान्वित, जिले में इस समय संचालित है 650 राशन की दुकान,3 लाख 20 हजार राशन कार्ड धारक ले रहे लाभ,अन्नपूर्णा मॉडल शॉप से कोटेदार,राशन कार्ड धारक को लाभ

➡पीलीभीत- घर के अंदर सो रहे परिवार के ऊपर गिरी खपरैल,मलबे में दबा परिवार,एक महिला की दर्दनाक मौत,4 लोग गंभीर रूप से घायल,हादसे के बाद मची भगदड़, ग्रामीणों ने खपरैल के नीचे से सभी को बाहर निकाला,घर के नीचे दबे चारों की हालत गंभीर, अस्पताल में भर्ती, घटना के बाद गांव में हड़कंप, मौके पर आला अधिकारी,घुंघचाई थाना क्षेत्र के जितौरिया टांडा गांव का मामला 

➡फिरोजाबाद- नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर चपरासी बने डॉ., मरीज ने चपरासी पर लगाए बड़े आरोप ,कुत्ता काटने का इंजेक्शन चपरासी ने लगाया है-मरीज,नहीं मिले डॉक्टर खाली पड़ी रहती है डॉक्टर की कुर्सी-मरीज, फिरोजाबाद के फरिया नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का मामला

➡फर्रुखाबाद – परचून दुकानदार से तमंचे के बल पर लूट,बाइक सवार बदमाशों ने तमंचे के बल पर की लूट,27 हजार की नगदी, बाइक, दुकान की चाबी लूटकर फरार ,बदमाशों ने दुकानदार को मारपीट कर बंधक बनाकर डाला , लूटपाट की घटना को अंजाम देकर बदमाश मौके से फरार, थाना पुलिस को दी सूचना पुलिस ने नहीं की कोई कार्रवाई ,फर्रुखाबाद के थाना कंपिल क्षेत्र की घटना

➡बदायूं – सहसवान कोतवाली क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद , चोरों ने रात के समय एक घर को निशाना बनाया, घर से सोने और चांदी के जेवरात लेकर चोर फरार , अपनी लड़की की शादी के लिए रखे थे जेवरात-पीड़ित, सहसवान कोतवाली क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव का मामला

➡हरदोई – इंडिया पेस्टीसाइड्स लिमटेड के ठिकानों पर इनकम टैक्स की रेड , संडीला के इंडस्ट्रियल एरिया में आईपीएल फैक्टी पर रेड जारी, 28 घंटे से इनकम टैक्स टीम के अधिकारी जांच में जुटी, फैक्ट्री में कार्यरत मजदूरों की शिफ्ट बदली गई है, फैक्ट्री से जुड़े अधिकारी, कर्मचारी नहीं निकले बाहर, आईपीएल फैक्ट्री से जुड़े किराना कारोबारी के यहां रेड जारी

➡देहरादून- निकाय चुनावों से पहले बिजली छूट का तोहफा, धामी सरकार ने प्रदेश की जनता को दिया तोहफा , सब्सिडी प्रस्ताव को मुख्यमंत्री धामी ने दी मंजूरी , गलत तरीके से लाभ लेने वालों से होगी दोगुनी वसूली, गड़बड़ी करने वाले अफसरों पर भी होगी कार्रवाई, मैदानी क्षेत्र में 100 यूनिट पर 50% की सब्सिडी, पहाड़ी इलाके में 200 यूनिट पर 50% की सब्सिडी.

➡देहरादून- हर गांव, तहसील में खुलेगा आयुष दवा केंद्र, मुख्य सचिव ने पढ़ा प्रधानमंत्री मोदी का संदेश , राज्य में लागू होगी देश की पहली योग नीति , उत्तराखंड में खुलेगा अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान 

➡देहरादून- पर्यटन के लिहाज से उत्तराखंड की बड़ी खबर, टिहरी झील समेत तीन जगह उड़ान भरेंगे सी प्लेन ,कुमाऊं में नानक सागर और हरिपुरा जलाशय का चयन ,मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हाई पावर कमेटी से मंजूरी , 300 मीटर लंबे जलाशय में उतर सकता है सी प्लेन

➡देहरादून- 15वें जिला सैनिक कल्याण कार्यालय हरबर्टपुर का उद्घाटन, सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने किया उद्घाटन.सहसपुर, विकासनगर, कालसी के पूर्व सैनिकों को मिलेगा लाभ

➡देहरादून- वित्त विभाग से अतिथि शिक्षकों को झटका, मानदेय बढ़ाए जाने के प्रस्ताव को किया रद्द, पहले मानदेय 15 से बढ़ाकर 25 हजार किया था, फिर से मानदेय बढ़ाने का प्रस्ताव रद्द किया गया,नए प्रस्ताव में मानदेय 30 हजार करने की संस्तुति थी.

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!