बेतूल जिले के शाहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में बुधवार को सी एम् एच ओ ने होस्पीटल पहुंचकर होस्पीटल में दवाईया दवा घर में ना रखने एवं बरामदे में रखी रहने पर सफाई ठेकेदार को जमकर फटकार लगाई एवं शाहपुर बी एम ओ को कुर्सी साफ नहीं मिलने पर भी फटाफट लगाई एवं एक सप्ताह में समस्या का तत्काल हल करने को कहा समस्या का हल नहीं करने पर ठेकेदार को ब्लेक लिस्ट करने कि भी बात कही इस खबर को हमारे द्वारा प्राथमिकता से उठाया गया था
2,506 Less than a minute