A2Z सभी खबर सभी जिले की

पाली में अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर बाइक सवार दो गंभीर घायल

Pali Accident: पाली में अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, बाइक सवार 2 गंभीर घायल
Pali Road Accident: पाली-सुमेरपुर हाईवे स्थित रामासिया गांव के निकट मंगलवार सुबह अज्ञात वाहन ने एक बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दो जने घायल हो गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची 108 एम्बुलेंस से दोनों को पाली के बांगड़ अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सक ने उन्हें भर्ती कर उपचार किया।जानकारी के अनुसार सादड़ी क्षेत्र के मादा गांव निवासी दिनेश सिंह (54) पुत्र शैतानसिंह और चंपालाल (50) पुत्र वेन सिंह राजपुरोहित जो मंगलवार सुबह बाइक पर सवार हो किसी काम से पाली शहर आ रहे थे। रामासिया गांव के निकट पहुंचने के दौरान एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस ने दोनों घायलों को बांगड़ अस्पताल के ट्रोमा सेंटर पहुंचाया। जहां चिकित्सक ने उन्हें भर्ती कर उपचार किया। घटना की जानकारी मिलने पर घायलों के परिजन अस्पताल में पहुंचे।अज्ञात वाहन की तलाश शुरू
इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद सदर थाना पुलिसकर्मी अस्पताल पहुंचे और दोनों घायलों के बयान लेकर अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी। अस्पताल पहुंचे परिजनों ने बताया कि दिनेश सिंह जो दुबई में रेडिमेंट कपड़े कारोबार करते है जो अपने काम के सिलसिले में कुछ दिन पहले ही अपने गांव मादा आया हुआ था। मंगलवार को वे किसी काम के लिए पाली आ रहा था। इस दौरान रास्ते में यह हादसा हो गया। हादसे में अन्य घायल चंपालाल गांव में ही कृषि कार्य करते हैं।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!