चित्रकूट 10 दिसंबर 2024
केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा चलाई गई किसानो को वितरित किया गया बीज किट ब्लाक प्रमुख पहाड़ी
वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ जिला हेड चित्रकूट शिवसंपत करवरिया
जनपद चित्रकूट ब्लाक प्रमुख पहाड़ी सुशील द्विवेदी की अध्यक्षता में किसानों को केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा निःशुल्क बीज मसूर चना सरसों मटर के किट वितरण किया गया किटों को पाकर किसानों ने हर्षोल्लास पूर्वक किसानोखुशी कि लहर आई क्रर्षी गोदाम प्रभारी कमल कुमार बोस द्वारा बताया गया कि जो भी इच्छुक किसान जिस बीज को लेना चाहते हो वहीं बीज किसानों को निःशुल्क बीज वितरण किया जायेगा लेने वाले किसानों का तांता लगा रहा केशव चन्द्र इरशाद अली राजाराम राजबहादुर अवधराज सुरेश चन्द्र राजेन्द्र प्रसाद राधेश्याम राममिलन राजकुमार चौरा आदि अधिकारी एवं कर्मचारी वाशिष्ठ बाबू रमेश सिंह पटेल मानवेंद्र सिंह पत्रकार कि मौजूदगी में वितरित किया गया