*थाना दादरी पुलिस व 25 हजार रूपये के इनामी अभियुक्त के साथ हुयी पुलिस मुठभेड के सम्बन्ध में*
*आज दिनांक 10.12.2024 को थाना दादरी पुलिस द्वारा घोड़ी गोल चक्कर से रामगढ़ की तरफ, रामगढ़ कट पर चैकिंग की जा रही थी, तभी सामने से आ रही संदिग्ध मो0सा0 सवार को रूकने का इशारा किया। पुलिस को देख बदमाश पुलिस पर फायरिंग करते हुये भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस की जवाबी कार्यवाही में बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जिसकी पहचान मेहराज पुत्र इकबाल निवासी जारचा थाना जारचा गौतमबुधनगर उम्र 25 वर्ष के रूप में हुयी। वांछित अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा .315 बोर मय एक जिंदा कारतूस व 01 खोखा कारतूस .315 बोर तथा एक अदद मोटरसाइकिल होंडा शाइन बरामद हुई। घायल को उपाचार हेतु अस्पताल भेजा जा रहा है। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी करते हुये अन्य आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।*
*मीडिया सेल*
*पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर।*