झुंझुनूं. वर्तमान राज्य सरकार के एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमों का आगाज ‘रविराज’ (रन फॉर विकसित राजस्थान) से होने के बाद जिला मुख्यालय स्थित सूचना केंद्र सभागार में मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव एवं युवा सम्मेलन आयोजित हुआ जिसमें 668 कार्मिकों को नियुक्ति पर वेलकम किट एवं बधाई संदेश वितरित किए गए। इसमें एनएचएम के 117, नर्सिंग ऑफिसर के 500, कनिष्ट सहायक पद पर 8, (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के कुल 625) प्रारंभिक शिक्षा के 13 (लेवल प्रथम 3, लेवल द्वितीय 10), एवीवीएनएल के 2, कोष एवं लेखा विभाग के 4, पीएचईडी के 5, वाणिज्य कर, संस्कृत शिक्षा एवं कृषि विभाग के 1-1 कार्मिकों को नियुक्ति पर बधाई संदेश एवं वेलकम किट प्रदान की गई। कार्यक्रम में वीसी से जुड़े मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने नवनियुक्त कार्मिकों को बधाई देते हुए कहा कि वे राजकीय सेवा में पूर्ण मनोयोग से जनसेवा करें, राज्य सरकार रोजगार के अवसर निरंतर प्रदान करती रहेगी। उन्होने बताया कि यह उनकी सरकार में तीसरा रोजगार उत्सव आयोजित हुआ है।
कार्यक्रम में झुंझुनूं विधायक राजेंद्र भांबू ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में युवाओं को रोजगार के निरंतर अवसर उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। राज्य सरकार सरकारी नौकरियां तो समय पर दे ही रही है, साथ ही राइजिंग राजस्थान के जरिए आने वाले निवेश से निजी क्षेत्र में भी रोजगार के अनेक अवसर भी आने वाले समय में उपलब्ध करवाएगी।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला कलक्टर रामावतार मीणा ने कहा कि सीएम भजनलाल शर्मा के मंशानुरूप सभी नवचयनित कार्मिक राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ आमजन तक निचले स्तर तक पहुंचाने में अपना योगदान देवें।
कार्यक्रम में बनवारीलाल सैनी, पूर्व सांसद संतोष अहलावत, पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी, बबलू चौधरी, कृष्ण गावड़िया, जिला परिषद सीईओ कैलाशचंद्र, एडीएम अजय कुमार आर्य, कार्यक्रम के नॉडल अधिकारी एवं सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन उम्मेद सिंह महला एवं सतवीर झाझड़िया ने किया।