*नगर पुलिस अधीक्षक महोदया गया* के निर्देशानुसार, *उप कमांडेंट* 114वीं बटालियन (RAF) के नेतृत्व में *रैपिड एक्शन फोर्स* के द्वारा स्थानीय थानों के साथ मिलकर बेहतर विधि व्यवस्था और सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से दिनांक 10.12.2024 को *चाकंद थाना* क्षेत्र अंतर्गत तथा आज दिनांक 11.12.2024 को *डेल्हा थाना* क्षेत्र अंतर्गत *फ्लैग मार्च और शांति समिति की बैठक* आयोजित की गई। इस दौरान स्थानीय लोगों के साथ खुला संवाद स्थापित किया गया, जिससे शांति और सुरक्षा के प्रति उनकी भावना को और मजबूत किया गया। इस पहल का मुख्य उद्देश्य स्थानीय लोगों के साथ पुलिस और सुरक्षा बलों के बीच विश्वास और सहयोग को बढ़ावा देना था।
त्रिलोकी नाथ डिस्ट्रिक्ट डिवीजन हेड गया
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज