आओ लिखना सीखें कोर्स की बेहतर पहुँच ज़िले के प्रत्येक शिक्षकों तक हो – चंदन प्रभाकर
आरा। राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद् पटना, बिहार के तत्वावधान में डायट पिरौटा, भोजपुर में जिला सशक्तिकरण कार्यक्रम के अंतर्गत दीक्षा ऐप पर शनिवार को “*आओ लिखना सीखें* कोर्स का शुभारंभ जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (प्रा० शिक्षा एवं सर्व शिक्षा अभियान) चंदन प्रभाकर एवं प्राचार्य डायट, पिरौटा डॉ० ओम प्रकाश तिवारी पदाधिकारी द्वय द्वारा द्वीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। जिला तकनीकी दल के सदस्यों ने इस कोर्स से संबंधित सभी विषयों को एवं इससे शिक्षकों को होने वाले से अवगत कराया। जिला दीक्षा समन्वयक स्मिता कुमारी (व्याख्याता) एवं राधा कुमारी (व्याख्याता) ने जिला सशक्तिकरण कार्यक्रम के महत्व पर प्रकाश डाला एवं ज़िले के शैक्षिक आवश्यकताओं की प्रतिपूर्ति इस कोर्स के माध्यम से कैसे की जा सकती है, इसे विस्तार से समझाया।
ऑनलाइन माध्यम से जुड़े जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (प्रा० शिक्षा एवं सर्वशिक्षा अभियान) ने शुरुआती संबोधन में सर्वप्रथम इस कोर्स के निर्माण से जुड़े सभी हितधारकों को शुभकामनाएँ प्रेषित किया। चंदन प्रभाकर ने कोर्स की सफलता हेतु कोर्स की बेहतर पहुँच ज़िले के प्रत्येक शिक्षकों तक हो इसके लिए अपने स्तर से उन्होंने सुझाव दिए। डायट प्राचार्य डॉ० ओम प्रकाश तिवारी ने निपुण भारत मिशन में ‘आओ लिखना सीखें’ कोर्स की भूमिका को रेखांकित किया। मंच संचालन आशीष उपाध्याय एवं स्वेता कुमारी (जिला तकनीकी दल सदस्य) ने किया। कोर्स को विस्तार से समझाने का कार्य मो० इसरार अहमद, मो० कलीम तथा विपुल प्रकाश पांडेय ने किया।। इस कार्यक्रम में डायट के सभी व्याख्यातागण समेत जिला के विभिन्न प्रखंडों के शिक्षकों की भी उपस्थिति रही।