छत्तीसगढ़रायपुर

राजिम कुंभ मेला का भव्य आयोजन होगा 24 फरवरी से 8 मार्च तक

राजिम कुंभ मेला का भव्य आयोजन होगा 24 फरवरी से 8 मार्च तक


महासमुन्द/रायपुर:- राजधानी रायपुर से 40 किलोमीटर दूर राजिम में त्रिवेणी संगम पर माघ पूर्णिमा कुंभ मेला 24 फरवरी से 8 मार्च महाशिवरात्रि तक होने वाले है जिसमें राजिम कुंभ कल्प की तैयारियों का सिलसिला शुरू हो गया है।

आज शनिवार 3 फरवरी 2024 को दोपहर श्री राजीव लोचन मंदिर राजिम के निकट परिसर में प्रदेश के धर्मस्व, संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल आयोजन संबंधित तैयारियों को लेकर महत्वपूर्ण बैठक लेंगे। इस बैठक में महामंडलेश्वर स्वामी प्रेमानंद जी महाराज, महंत रामसुंदर दास जी महाराज, स्वामी श्री राजीव लोचन दास जी महाराज, स्वामी श्री राजेश्वरानंद जी महाराज सुरेश्वर महादेव पीठ सहित गायत्री परिवार, प्रजापिता पुष्पा बहन जी, ब्रम्हाकुमारी ईश्वरी विश्वविद्यालय ने सहमति प्रदान की है तथा वे उपस्थित रहेंगे।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एवं धर्मस्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल इस वर्ष त्रिवेणी संगम राजिम में कुंभ कल्प 2024 की घोषणा के बाद इस आयोजन को भव्य और दिव्य बनाने के लिए देशभर के साधु, संत, महात्माओं को राजिम कुंभ मेला में आमंत्रित किया जा रहा है।
इस संबंध में धर्मस्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के निर्देश पर राजिम कुंभ कल्प आयोजन समिति में प्रारंभ से ही जिम्मेदारी निर्वहन करने वाले गिरीश बिस्सा ने ’’गायत्री पीठाधीश’’ के प्रमुख डॉ. चिन्मयानंद जी का कल रायपुर में भेंटकर उनका आत्मीय स्वागत कर राजिम कुंभ कल्प मेला में आमंत्रित किया। इस अवसर पर गायत्री परिवार के डॉ.अरूण मढ़रिया व अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।

सनत कुमार दास
रिपोर्टर महासमुन्द
वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज”

Vande Bharat Live Tv News
Show More
Back to top button
error: Content is protected !!