![](https://vandebharatlivetvnews.com/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20250108-WA0006-1.jpg)
सीकर. गणतंत्र दिवस समारोह 2025 की पूर्व तैयारियों के संबंध में जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने गणतंत्र दिवस समारोह की व्यवस्थाओं से जुड़े संबंधित विभागीय अधिकारियों से कहा कि जिला मुख्यालय पर गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह स्थल जिला खेल स्टेडियम में समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं समयबद्धता के साथ संबंधित विभागों के आपसी समन्वय से पूर्ण कर सौंपे गए दायित्व का निर्वहन करना सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस को उत्साह व उमंग के साथ गरिमापूर्ण माहौल में जनसहभागिता के साथ मनाया जाएगा। इस मौके पर सभी अधिकारी व कर्मचारी आवश्यक रूप से समारोह स्थल पर उपस्थित रहना सुनिश्चित करेंगे। बैठक में सांस्कृतिक कार्यक्रमों, परेड व व्यायाम प्रदर्शन की तैयारी, समारोह स्थल पर पांडाल, बैठक व्यवस्था, पेयजल, चिकित्सा, सुरक्षा, यातायात आदि की व्यवस्थाओं के संबंध में चर्चा करते हुए संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया।
उन्होंने बताया कि गणतंत्र दिवस पर सभी राजकीय कार्यालयों में प्रातः 8 बजेे ध्वजारोहण किया जाएगा। इसी क्रम में मुख्य समारोह स्थल पर प्रातः 9 बजे मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। इसके पश्चात मार्च पास्ट, महामहिम राज्यपाल के संदेश का पठन, सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन, प्रशस्ति पत्रों का वितरण, शहीद विरांगनाओं का सम्मान, सांस्कृतिक कार्यक्रम, झांकियों का प्रदर्शन तथा राष्ट्रगान के साथ समारोह का समापन होगा। बैठक में आयोजन की रिहर्सल सहित विभिन्न व्यवस्थाओं के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार, शहर भावना शर्मा, सीकर एसडीएम निखिल कुमार, सहायक निदेशक जनसम्पर्क पूरण मल, जिला खेल अधिकारी अशोक कुमार, सरोज लोयल व्याख्याता डाईट, इतिहासकार महावीर पुरोहित सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी—कार्मिक एवं विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।