सागर। वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज संवाददाता सुशील द्विवेदी। कलेक्टर ने 70 प्लस आयुष्मान कार्ड की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने 15 जनवरी से 26 जनवरी तक जिले में विशेष शिविर आयोजित कर 70 प्लस वृद्ध जनों के 100% कार्ड बनाने के निर्देश दिए जिसमें उन्होंने कहा कि 26 जनवरी तक 100% आयुष्मान कार्ड न बनने वाले अधिकारियों की एक-एक वेतन वृद्धि रोकी जाएगी एवं जिनकी 100% कार्ड बनेंगे उनको 26 जनवरी को आयोजित कार्यक्रम में पुरस्कृत भी किया जाएगा। समीक्षा के दौरान न्यूनतम प्रगति वाले सीएमओ, सीईओ को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा है कि इस कार्य को प्राथमिकता पर किया जाए। जिला पंचायत सीईओ, नगर निगम आयुक्त तथा एसडीएम इसकी नियमित रूप से समीक्षा भी करें और प्रगति से अवगत कराएं। कलेक्टर के निर्देश पर जो व्यक्ति शिविर में नहीं आ पा रहे हैं या अस्वस्थ हैं उन के अधिकारियों द्वारा घर-घर जाकर भी आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए सुगम स्थान पर शिविर लगाएं, असहाय वरिष्ठ वृद्धजनों के घर-घर जाकर भी आयुष्मान कार्ड बनाएं। उन्होंने कहा कि नगर निगम, जनपद पंचायत के द्वारा लगातार शिवरों का आयोजन किया जावे एवं नगर निगम एवं जनपद पंचायत मोबाइल आयुष्मान कार्ड मित्र तैयार करें और उनको आवश्यकता अनुसार आयुष्मान कार्ड बनाने घर-घर तक भेजें। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी आयुष्मान कार्ड शिविरों का निरीक्षण भी करें और आयुष्मान कार्ड बनवाते समय वृद्धजनों से उनकी समस्याएं भी नोट करें और उनका समय पर निराकरण करायें। उन्होंने कहा कि सागर जिले में कोई भी वरिष्ठ वृद्धजन आयुष्मान कार्ड से वंचित नहीं होना चाहिए इसकी जिम्मेदारी सभी नगरीय निकायों, जिला, जनपद पंचायत की होगी। उन्होंने नगरीय निकाय के लिए नगर निगम कमिश्नर राजकुमार खत्री एवं ग्रामीण क्षेत्र के लिए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विवेक के वी को नोडल अधिकारी बनाया गया है जो लगातार इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं।
2,515 1 minute read