मंडला जिले के विकास खण्ड मोहगांव अंतर्गत ग्राम पंचायत देवगांव स्थित नर्मदा बुढ़नेर नदी संगम जमदग्नि ऋषि आश्रम के श्री श्री 108 दीपक दास जी महात्यागी महाराज सानिध्य में नव दिवसीय पंच कुण्डीय शतचंडी महायज्ञ एवं श्रीमद्भागवत कथा आयोजन किया जा रहा है जिसमें यज्ञाचार्य पं बालमुकुंद शास्त्री जी जबलपुर वाले और कथा व्यास परम पूज्य स्वामी श्री मुनि सानंद जी महाराज कैवल्य धाम आश्रम श्री धाम बृंदावन उ प्र के द्वारा किया जा रहा है जिसका आज 15 जनवरी को पूर्णा हुती और विशाल भंडारा का आयोजन किया जाएगा
2,501 Less than a minute