सागर। वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज संवाददाता सुशील द्विवेदी। आनंद उत्सव के तहत् मकर संक्रान्ति पर्व पर नगर निगम द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के अंतर्गत स्वच्छता के प्रति लोगों में जनजागरूकता लाने एवं शहर को स्वच्छ सर्वेक्षण प्रतियोगिता में अच्छी रैंक लाने के उद्देश्य से नागरिकों की सहभागिता एवं सहयोग हेतु पी.टी.सी.ग्राउण्ड पर पतंग महोत्सव का आयोजन विधायक शैलेन्द्र जैन के मुख्य आतिथ्य में,नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री , पार्षदों, जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में किया गया। पतंग महोत्सव में विधायक ,निगमायुक्त,पार्षदों, जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों ने पतंग उड़ाकर स्वच्छता का संदेश दिया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुये विधायक श्री शैलेन्द्र जैन ने मकर संक्राति पर्व की शुभकामनायें देते हुये कहा कि नगर निगम द्वारा पतंग महोत्सव का आयोजन कर एक नई परम्परा की ऐतिहासिक शुरूआत की है मैं इसके लिये निगमायुक्त को साधुवाद देता हूं, उन्होंने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य लोगो में स्वच्छता के प्रति जागरूकता विकसित करना है। स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 का विधिवत् शुभारंभ 16 जनवरी को शीतला माता मंदिर सूबेदार वार्ड से किया जा रहा है। स्वच्छता के लिये किसी आयोजन की आवश्यकता नहीं होती है यह हमारे व्यवहार में तथा हमारे स्वभाव में होनी चाहिये। उन्होने कहा कि महात्मा गांधी जी ने सभी देशवासियों को स्वच्छता का संदेश दिया तथा स्वच्छता की अपील की।.प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में स्वच्छता मिशन प्रारंभ हुआ जो एक जन आंदोलन बन चुका है तथा लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता आयी है। उन्होंने सभी शहरवासियों से अपील करते हुये कहा कि स्वच्छता को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनायें। विधायक शैलेन्द्र जैन ने नगर निगम द्वारा स्वच्छता के लिये किये गये नवाचारों को केन्द्र सरकार द्वारा पुरूस्कृत किये जाने पर महापौर, निगमाध्यक्ष , निगमायुक्त एवं नगर निगम की टीम को बधाई दी।
निगमायुक्त ने कहा कि मकर संक्राति पर्व पर नगर निगम द्वारा पंतग महोत्सव का आयोजन कर नागरिकों में उमंग उत्साह के साथ ही शहर को स्वच्छ रखने का संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता हमारे जीवन का हिस्सा होना चाहिये इसके लिये हम छोटी-छोटी आदतों में सुधार कर इसे अपने दिनचर्या में शामिल कर सकते हैं उन्होंने कहा कि सभी लोग अपने घर के आसपास स्वच्छता बनाये रखें तथा दूसरे लोगों को भी प्रेरित करें तो बहुत जल्दी पूरा शहर स्वच्छ एवं सुदंर हो जायेगा। उन्होने कहा कि शासन द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक को प्रतिबंधित किया गया है इसलिये सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग करना पूरी तरह से बंद करें तथा उसके स्थान पर कपड़े के थैले उपयोग में लायें। निगमायुक्त ने नागरिकों से अपील करते हुये कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण प्रतियोगिता में सागर को अच्छी रैंक दिलाने में सभी नगरवासी अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें । नगर निगम द्वारा लोगों में स्वच्छता के प्रति जन जागरूकता विकसित करने के लिये 16 जनवरी को शीतला माता मंदिर सूबेदार वार्ड से स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 का शुभारंभ किया जा रहा है जिसमें सभी नगरवासी अपनी सहभागिता निभायें। कार्यक्रम का संचालन अरविंद जैन ने किया। कार्यक्रम में एम.आई.सी. सदस्य अनूप उर्मिल, रूपेश यादव, मेघा दुबे, श्रीमती संगीता शैलेष जैन, पार्षद शैलेष केशरवानी, शैलेन्द्र ठाकुर, याकृति जड़िया, रानी अहिरवार, सविता साहू, रामराकेश डब्बू साहू, पार्षद प्रतिनिधि विशाल खटीक, श्रीमती प्रतिभा चौबे, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष प्रभुदयाल पटेल,पूर्व पार्षद एवं बीडीए उपाध्यक्ष डालचंद पटैल, पूर्व पार्षद विष्णु खटीक, प्रशांत जैन, सतीश जैन, शैलेन्द्र नामदेव, मुन्ना साहू , उपायुक्त एस.एस.बघेल, सहायक यंत्री संजय तिवारी, दिनकर शर्मा, कृष्णकुमार चौरसिया, अरविंद सोनी सहित बड़ी संख्या नागरिकगण उपस्थित थे।
2,502 1 minute read