
आज 14 जनवरी मकर संक्रांति के पावन पर्व पर ग्राम पीर नगर सूदना में समाज सेवी योगेन्द्र त्यागी जी ने पिछले वर्षों की भांति जरूरतबंदों को 200 कम्बलों का वितरण किया। साथ रहे अवनीश त्यागी जी (प्रदेश प्रवक्ता भाजपा उत्तर प्रदेश), अमन त्यागी असौड़ा, अर्जुन , सतपाल सैनी आदि मौजूद रहे। ये कार्य 2011 से लगातार समाज सेवी योगेन्द्र त्यागी के द्वारा किया जा रहा है।
रितिक त्यागी युवा नेता जी भी उपस्थित रहे। गांव वालों ने अवनीश त्यागी जी का शाल ओढ़ाकर सम्मान किया । युवा नेता रितिक त्यागी का भी गांव वालों ने शाल ओढ़ाकर सम्मान किया। प्रदेश प्रवक्ता जी ने कहा कि युवाओं को गरीबों की मदद के लिए आगे बढ़ चढ़कर कार्य करने चाहिए। योगेंद्र त्यागी द्वारा किए किए पिछले 14 वर्षों से इस तरह किए गए कार्य बहुत ही सराहनीय कार्य हैं