जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही 15 जनवरी 2025 गौरेला थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोरजा के ग्राम डोंगरी टोला का मामला सामने आया मिली जानकारी अनुसार संध्या कोल पिता भारत कोल उम्र 15-16 लगभग डोगरी टोला निवासी अपने पिता के घर पर अकेली थी परिजन खेतों पर गए हुए थे दोपहर को आने पर जब दरवाजा खुलवाया गया तो दरवाजा नहीं खुला तो छानी में चढ़कर अंदर जा के देखा तो संध्या छानी की मयार में कपड़े की रस्सी से फंदे पर लटकी मिली जहां उसकी मृत्यु हो चुकी थी परिजनों द्वारा गौरेला थाना को सूचना दी गई पुलिस शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हत्या या आत्महत्या पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है।
2,549 Less than a minute