पीलीभीत। जंगल मार्गों पर तेज रफ्तार वाहन वन्यजीवों के लिए खतरा बने हुए है। मंगलवार को पूरनपुर खटीमा मार्ग पर महोफ रेंज के जंगल क्षेत्र में बाइक की टक्कर से चीतल की मौत हो गई। हादसे में बाइक सवार दो युवकों के भी घायल होने की बात कही गई। रेंजर सहेंद्र यादव ने बताया कि हादसे की जानकारी के बाद टीम मौके पर पहुंची थी। हालांकि चीतल की मौत हो चुकी थी। बाइक सवार दो लोगों के घायल होने की बात भी पता चली। हालांकि बाइक सवार वहां से जा चुके थे। मामले में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
2,501 Less than a minute