मुंगेर बिहार गुरुवार को किला परिसर स्थित शहीद स्मारक भवन में माकपा माले ने 18 जनवरी को प्रमंडलीय बदलो बिहार समागम को आयोजित करने को लेकर संवाददाता सम्मेलन की आयोजित किया प्रमंडलीय बदलो बिहार बादलों के संयोजक दशरथ सिंह ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए बताया कि बिहार आज बदलाव के मुहाने पर खड़ा है मौजूदा सरकारी जनता की आकांक्षा पूरी करने में पूरी तरह से विफल रही है देश की राजधानी की सीमा पर किसान लड़ रहे हैं सेना में जब अग्नि वीर की भर्ती का प्रस्ताव आया तो छात्रों में उबाल आ गया अभी बीपीएससी के अभ्यर्थी प्रारंभिक परीक्षा रद्द करवाने के लिए लगातार धरने पर बैठे हैं और छात्र युवा संगठन उनके समर्थन में आंदोलन रथ है बार-बार पेपर लीक में छात्रों का भविष्य आधर में लटक जाता है उन्होंने समागम के बारे में विस्तार से जानकारी संवाददाता सम्मेलन में देते हुए कहा कि इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कामरेड दीपांकर भट्टाचार्य होंगे इस संवाददाता सम्मेलन में दशरथ सिंह के अलावा सतीश प्रसाद, सतीश गीता देवी,अरुण कुमर आदि अन्य सदस्य उपस्थित थे।
2,503 Less than a minute