fbpx
A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेजयपुरदेशराजस्थान

रोहित गोदारा गैंग के सक्रिय सदस्य अमरजीत विश्नोई की पत्नी सुधा कंवर को इटली से गिरफ्तार

 

वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज संवाददाता: हरत कुमार 

 

जयपुर. एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) ने इंटरपोल एजेंसी के साथ समन्वय कर रोहित गोदारा गैंग के सक्रिय सदस्य अमरजीत विश्नोई की पत्नी बीछवाल बीकानेर निवासी 26 वर्षीय सुधा कंवर को इटली के ट्रेपानी शहर में सिसली से गिरफ्तार करवाया है। एडीजी (क्राइम) दिनेश एमएन ने बताया कि संगठित अपराधों में सक्रिय गैंग्स एवं लॉरेन्स विश्नोई तथा रोहित गोदारा गैंग के सक्रिय सदस्यों को चिन्हित किया गया। सभी जिलों की पुलिस के साथ समन्वय करते हुए इन गैंग के सक्रिय अपराधियों, शरणदाताओं, सहानुभूति रखने वाले, सोशल मीडिया के फॉलोवर्स के घरों पर लगातार रेड कर आपराधिक डोजियर्स और फिंगर प्रिंट लेकर रिकॉर्ड व डाटा बेस तैयार किया गया। टीम लगातार प्रभावी कार्रवाई कर रही है।

व्यापारियों को धमकी देकर करते थे वसूली

गैंगस्टर अमरजीत विश्नोई तथा सुधा कंवर का गिरोह व्यापारियों को धमकी भरे कॉल से जबरन वसूली करता है। वसूली के पैसे न मिलने पर गिरोह के सदस्य पीड़ित व्यक्ति व उसके परिवार पर गोलीबारी तक करते है। सुधा कंवर का पति अमरजीत विश्नोई रोहित गोदारा और गिरोह के अन्य सदस्यों के लिए ‘डब्बा कॉल’ की व्यवस्था करता था। अमरजीत को एजीटीएफ की सूचना पर पिछले साल 8 जुलाई को इटली में स्थानीय पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है। एमएन ने बताया कि गैंगस्टर अमरजीत की पत्नी सुधा कंवर मूल रूप से मेड़ता सिटी, नागौर की रहने वाली है। पहले पति से तलाक होने के बाद इसने अमरजीत विश्नोई के साथ शादी की और उसके आपराधिक कार्यों में सहयोग देने लगी।

राजू ठेहट के शूटर को हथियार और पैसे करवाए थे ट्रांसफर

दिनेश एमएन ने बताया कि सीकर में 3 दिसम्बर 2022 को हुए राजेन्द्र उर्फ राजू ठेहट हत्याकांड के शूटरों में से मनीष उर्फ बच्चिया को सुधा कंवर ने मनी ट्रांसफर कर एवं हथियार उपलब्ध करवा कर इस हत्याकांड में सहयोग किया था। इस मामले में पुलिस ने 5 फरवरी 2023 को सुधा कंवर को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया था। कोर्ट से जमानत मिलने पर सुधा कंवर को फरार करवा अमरजीत ने विदेश में बुलवा लिया।

टूरिस्ट वीजा पर शारजहां के रास्ते पहुंची थी इटली

एजीटीएफ को सुधा कंवर के 10 अक्टूबर 2023 को टूरिस्ट वीजा पर शारजहां के रास्ते इटली जाने की जानकारी मिली। अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर इंटरपोल एजेंसी के साथ समन्वय कर इसका सम्पूर्ण आपराधिक रिकॉर्ड, डोजियर, न्यायालय वांरट के साथ तलाश व गिरफ्तारी के लिए पत्राचार करते हुए दुबई तथा इटली के लिए इंटरपोल रेफरेंस प्रेषित किया गया। इंटरपोल से सुधा कंवर का रेड नोटिस जारी करवाया गया।

पुख्ता जानकारी के बाद हुई गिरफ्तारी

सुधा कंवर के इटली के सिसली में रहने की पुख्ता जानकारी प्राप्त होने पर सत्यापित करने के लिए केन्द्रीय एजेंसी के माध्यम से इंटरपोल को रेफरेंस लेटर जारी कराने के बाद इटली में स्थानीय पुलिस द्वारा बुधवार 15 जनवरी को गिरफ्तार कर लिया। पूर्व में अमरजीत विश्नोई की भारत लाने की लिए प्रत्यर्पण की प्रक्रिया प्रक्रियाधीन है और सुधा कंवर को भारत प्रत्यार्पित करने के लिए प्रक्रिया शुरू की गई है।

Vande Bharat Live Tv News

HARAT KUMAR

Harat Kumar Editor, Vande Bharat Bharat Live TV News
Back to top button
error: Content is protected !!