मैहर पुलिस की नशे के खिलाफ बडी कार्यवाही,दो तस्कर गिरफ्तार
नादन देहात पुलिस ने गस्त के दौरान तस्करों का पीछा कर धरदबोचा,दो तस्कर से भारी मात्र में इनोवा गाड़ी से नशीली कप सिरप ख़फाने ले जा रहे थे मैहर जिला,नादन पुलिस ने गस्त के दौरान गाड़ी सहित करीब 577 नग कप सिरप कीमत 1 लाख से अधिक की जप्त किया,पुलिस ने NDPS के तहत मामला दर्ज कर,पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में किया पेश,जहाँ से जेल भेज दिया गया,सीधी जिले के रहने वाले है तस्कर,पुलिस के पूछताछ में कई तस्करों के नाम आने की खबर,पुलिस तस्करों पर जल्द कसेगी शिकंजा।