भाजपा चलाएगी दलित बस्ती संपर्क अभियान
कुरुक्षेत्र:सर्किट हाउस में भाजपा जिला अनुसूचित जाति मोर्चा की बैठक जिलाध्यक्ष सुलतान अजराना की अध्यक्षता में हुई। जिसमे मुख्य वक्ता के रूप में पूर्व मंत्री व नव नियुक्त अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश प्रभारी कृष्ण बेदी पहुंचे। सभी कार्यकर्ताओं ने अनुसूचित जाति मोर्चा का प्रदेश प्रभारी बनने पर फूल मालाओं के साथ उनका स्वागत किया । जिसमे कृष्ण बेदी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा की भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के कार्यकर्ता प्रत्येक घर तक जाकर सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों का प्रचार करेंगे।
मोर्चे द्वारा 7 फरवरी से छात्रावास संपर्क अभियान और पार्टी द्वारा 14 फरवरी से 21 फरवरी तक दलित बस्ती संपर्क अभियान चलाया जायेगा । इसके बाद आगरा में राष्ट्रीय दलित महासम्मेलन होगा । जिसमे प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी अनुसूचित समाज के कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे । भाजपा जिला अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष सुलतान अजराना ने छात्रावास संपर्क अभियान के लिए जितेंद्र धुराला को संयोजक और दलित संपर्क अभियान के लिए गुरदीप बेदी को संयोजक नियुक्त किया है । इसके साथ ही संगठन में नवी घावरी थानेसर मंडल अध्यक्ष नियुक्त किया गया। मनीष लोहट को धुराला मंडल का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया । इस अवसर पर वरिष्ठ अथिति पूर्व विधायक बंता राम बाल्मिकी , कांता कालिया पूर्व प्रदेश सचिव, महामंत्री जय भगवान नागल, गुरदीप बेदी, उपाध्यक्ष रोशन बेदी, रमेश पठानिया, नरेश खासपुर, गोल्डी जोगनाखेड़ा , बाबू राम रूआ, विनोद ज्योतवाल मीडिया प्रभारी और स्वामी कृष्ण कांत सोशल मीडिया प्रभारी व अन्य कार्यकर्ता भारी संख्या में उपस्थित रहे ।