बांदा
कच्चे मकान में लगी आग से जली गृहस्थी
मटौंध। कच्चे मकान में आग लग गई। इससे पूरी गृहस्थी जलकर राख हो गई। ग्रामीणों ने तरह आग बुझाई। इचौली तिराहा निवासी पूरनलाल पुत्र हीरालाल खेत में कच्चा मकान बनवाए है। सोमवार दोपहर मकान में अचानक आग लग गई। आग की लपटें देख आसपास के लोग दौड़ पड़े। सबमर्सिबल के जरिए जब तक आग पर काबू पाया, तब तक कमरे में रखी गृहस्थी जल गई।