समीर वानखेड़े चंद्रपुर महाराष्ट्र:
समीर वानखेड़े चंद्रपुर महाराष्ट्र:
इन दिनों बल्लारपुर शहर में कुत्तों के झुंड नजर आ रहे है । ये आवारा कुत्ते राह चलते पैदल राहगीर तथा दुपहिया चालकों के पीछे दौड़कर उनको अपना शिकार बना रहे है । स्थानिक कादरिया मस्जिद चौक पर मटन चिकन की दुकानें होने की वजह से दिनरात यहां कुत्तों के झुंड घूमते नजर आते है । यही कुत्ते पेपरमिल में ड्यूटी पर जाने वाले कामगारों के तथा अन्य दुपहिया के पीछे भागते है जिससे वाहनचालक का संतुलन बिगड़कर कई बार दुर्घटनाएं हो चुकी है । सोमवार 16 जनवरी को अपने दुपहिया वाहन पर चंद्रपुर से वापस बल्लारपुर घर लौट रहे डॉ रवि फुलझेले पर अचानक कुत्तों ने हमला कर उनके पैर को कांट कर घायल कर दिया जिससे वे दुपहिया वाहन से गिर पड़े । ऐसी अनेक घटनाएं रोजाना इस कादरिया मस्जिद चौक पर घटित हो रही है। वहीं गोकुल नगर वार्ड कलामंदिर के करीब आइडल स्कूल के पीछे भी आवारा कुत्तों के झुंड नजर आ रहे है । इन आवारा कुत्तों ने भी कई लोगों को घायल किया है । पैदल चलते नागरिकों पर हमला कर कांटा है । साथ ही इन आवारा कुत्तों द्वारा दुपहिया वाहन का पीछा करने की वजह से कई वाहन चालक अपनी दुपहिया से गिरकर घायल हुए है । गोकुल नगर वार्ड में आवारा कुत्तों ने कई बच्चों को भी घायल किया है । इन आवारा कुत्तों की वजह से लोगों का आवागमन मुश्किल हो गया है । कब कुत्तों का झुंड दौड़कर किसपर हमला करें कहा नहीं जा सकता । बल्लारपुर नगरपालिका प्रशासन द्वारा इन कुत्तों का बंदोबस्त करने की मांग की जा रही है ।
2,516 1 minute read