
सागर। वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज संवाददाता सुशील द्विवेदी। स्वच्छ सर्वेक्षण मेरा शहर मेरी पहचान 2024 अंतर्गत नागरिकों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से स्वच्छता की गागर अपनों सागर अभियान का शुभारंभ कार्यक्रम तीन वार्डों के जंक्शन शीतला माता मंदिर तिराहा पर मध्यप्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के मुख्य अतिथि में,सांसद श्रीमती लता वानखेड़े, विधायक शैलेंद्र जैन, महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी के विशिष्ट आतिथ्य में एवं निगमायुक्त राजकुमार खत्री, पार्षदों , नगर के जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों की उपस्थिति में किया गया। कार्यक्रम के अवसर पर कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने गजीवो पार्क, अर्जुन रथ एवं स्टेप फाउंटेन का अनावरण किया तथा स्वच्छता रैली को हरी झंडी दिखाकर कर रवाना किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मध्यप्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब पहली बार लाल किले से कहा था कि हम शहरों के साथ गांव
गांव को स्वच्छ बनाएंगे तो लोगों ने उनकी आलोचना की थी मगर प्रधानमंत्री की कल्पना साकार रूप ले रही है। स्वच्छता के प्रति अब शहरों में एवं गांवों में जागरूकता आई है पुरुषों के साथ ही महिलाएं भी स्वच्छता के प्रति जागरूक हुई है। उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से हमारा सागर भी स्वच्छ सर्वेक्षण में अच्छी रैंक ला सकेगा,सागर में प्रतिभाओं की कमी नहीं है इन्हें राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति दिलाने में हम सब सहयोगी बने।उन्होंने निगमायुक्त द्वारा शीतला माता मंदिर के आसपास कराए गए कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि हम सभी टीम भावना के साथ मिलकर शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाएंगे। सांसद श्रीमती लता वानखेड़े ने कहा कि इस कार्यक्रम में आकर अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रही हूं । सागर स्मार्ट सिटी के रूप में एक नई पहचान बन चुके सागर शहर की तस्वीर बदल रही है। हमारे प्रधानमंत्री जी ने 2016 में स्वच्छ भारत मिशन प्रारंभ किया था तब से देश में स्वच्छता का पहिया निरंतर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार इंदौर स्वच्छ सर्वेक्षण प्रतियोगिता में प्रथम आता है उसी प्रकार सागर को भी हमें नंबर वन बनाकर श्रेष्ठ स्वच्छ शहर बनाना है। उन्होंने कहा कि हम संकल्प लेंगे हम बदलेंगे तथा स्वच्छता की अलख जगाएंगे और 2024 के स्वच्छ सर्वेक्षण में पूरे देश में प्रथम आएंगे। विधायक शैलेंद्र जैन ने कहा कि शीतला माता मंदिर तिराहा से सागर की गलियों चौराहों की नई इबारत लिखने का कार्य शुरू हुआ है स्वच्छता की मसाले लेकर यहां से जाएंगे तो आने वाले समय में सागर पूरे प्रदेश में अलग पहचान बनाएगा। उन्होंने कहा कि मैं कर्तव्य निष्ठ निगम आयुक्त राजकुमार खत्री को बधाई देता हूं कि उनके द्वारा इतना सुंदर कार्य किया गया है अगर ऐसे अधिकारी हो तो शहर की तस्वीर बदलने में समय नहीं लगेगा। उन्होंने कहा कि अभी बहुत काम बाकी है शहर के पिछड़े वार्डों का विकास भाजपा की सरकार कर रही है। आप देख रहे हैं सागर बदल रहा है गंगा आरती में जाकर देखें चकराघाट के सभी स्थान बनारस से कम नहीं है। हम सब ने मिलकर सागर की नई परिभाषा लिखने का कार्य किया है यह उन लोगों को करारा जवाब है जो शहर के विकास के कार्य नहीं करने देना चाहते थे। उन्होंने कहा कि स्वछता हमारे आचरण व्यवहार में शामिल हो, स्वच्छता हमारा स्वभाव बन जाए तो नंबर वन बनने में हमें देर नहीं लगेगी। शीतला माता मंदिर तिराहा पर हुए विकास कार्य को देखते हुए विधायक शैलेन्द्र जैन ने कहा कि हमने कहावत सुनी थी कि घूरे के दिन फिरते हैं यह कहावत यहां पर चरितार्थ हो गई है, इतना सुंदर विकास कार्य यहां पर किया गया है। उन्होंने स्थानीय नागरिकों से कहा कि उद्यान फाउंटेन की हिफाजत करने की जिम्मेदारी आपकी है। स्वच्छता की दिशा में अंबेडकर वार्ड स्थित चौराहे का सौंदर्यीकरण किया जाएगा और उसे चौराहे का नामकरण संविधान चौराहे के रूप में होगा। महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने कहा कि स्वच्छता की गागर अपनों सागर अभियान का शुभारंभ शीतला माता मंदिर चौराहा से किया जा रहा है। स्वच्छता साफ सफाई हमारे जीवन का पहलू है यह हमारी प्राथमिकता होना चाहिए सभी लोगों को स्वच्छता अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए जिस प्रकार हम अपने घर को सुरक्षा रखते हैं उसी प्रकार सागर को स्वच्छ रखने की जिम्मेदारी हम सभी लोगों की है उन्होंने कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण में सभी की सहभागिता से हम शहर को नंबर वन बनाएंगे यह संकल्प लेकर जाएं। शीतला माता मंदिर तिराहे पर ब्लैक स्पाट को खत्म कर किये गये सौन्दर्यीकरण के कार्यों के कारण स्थानीय रहवासियों के व्यवहार में परिवर्तनआया। निगमायुक्त राजकुमार खत्री ने कहा कि शीतलामाता मंदिर के पीछे मोंगा नाला शहर का गंदा ब्लैक स्पॉट था इसके आसपास बदबूदार कचरे के ढेर दिखाई देते थे और यहां के रहवासी व राहगीर इस वातावरण में निवास करते थे। आज जब इस नाला और इसके आसपास विकास कार्य किये गये हैं तो यहां के रहवासी बहुत प्रसन्न हैं तथा यहां के रहवासियों की जीवनशैली में सकारात्मक परिवर्तन दिखाई देने लगा है जो लोगों के लिए प्रेरणादायक सिद्ध हो रहा है तथा नगर निगम द्वारा स्वच्छता की ओर बढ़ाया गया यह कदम न केवल शहर की सुंदरता बढ़ा रहा है बल्कि स्थानीय नागरिकों में साफ-सफाई रखने हेतु जागरूकता बढ़ा रहा है। कार्यक्रम में स्वच्छता के किए जा रहे विभिन्न कार्यों की प्रदर्शनी लगाई गई। स्वच्छता की गागर अपनों सागर अभियान के शुभारंभ अवसर पर नगर निगम व स्मार्ट सिटी द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रदर्शनी आकर्षण का केंद्र रही। प्रदर्शनी में सफाई मित्र सुरक्षा उपकरण, सफाई सामग्री, डस्टबिन, नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम ‘एनकेप’ के अंतर्गत किए गए कार्यों, लाखा बंजारा झील जीर्णोद्धार कार्य, शहर की स्वच्छता को लेकर किए गए सौंदर्यकरण के कार्य, डेयरी विस्थापन परियोजना, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन अंतर्गत डोर टू डोर कचरा संग्रहण, भवन निर्माण विध्वंस सामग्री सीएंडडी वेस्ट उत्पाद निर्माण प्लांट, मटेरियल रिकवरी फैसिलिटी सेंटर, अमृत योजना सीवरेज प्रोजेक्ट, मटका खाद निर्माण, सोर्स सेग्रीगेशन, चकरा घाट गंगा की आरती, कपड़ा व बर्तन बैंक आदि की प्रदर्शनी लगाई गई। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वच्छता रखने की प्रस्तुति दी गई। शहर को स्वच्छ रखने एवं स्वच्छता की प्रति जागरूकता लाने के लिए नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया तथा लोगों को अपने व्यवहार में स्वच्छता रखने की प्रस्तुति दी गई। सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई।कार्यक्रम के दौरान डॉ हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा बुंदेलखंड की संस्कृति एवं लोकगीत, संगीत की प्रस्तुति दी। निगमायुक्त राजकुमार खत्री ने कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत सहित सभी अतिथियों का तुलसी के पौधे भेंटकर स्वागत किया। कार्यक्रम में एमआईसी सदस्य अनूप उर्मिल, धर्मेंद्र खटीक,श्रीमती संगीता शैलेश जैन, पार्षद शैलेंद्र ठाकुर, याकृति जड़िया,श्रीमती रूबी कृष्ण कुमार पटेल, नीरज गोलू कोरी, विशाल खटीक प्रहलाद पटेल, जगन्नाथ गुरैया, विक्रम सोनी, शहर बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।