A2Z सभी खबर सभी जिले कीताज़ा खबर

बबीना फिल्ड पायर रेज्ज मै होगी वाडर 2 की सुटीगशनी दिल व अरूण धवन पहुचे बबीना

झाँसी जिला के बबीना में: ‘गदर 2’ से धमाका मचाने के बाद सनी देओल ‘बॉर्डर 2’ लेकर आ रहे हैं उनके साथ फिल्म में वरुण धवन भी हैं। दोनों ही एक्टर अपनी वॉर-ड्रामा को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। इस फिल्म में सनी देओल, वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ को इंडियन आर्मी ऑफिसर का किरदार निभा रहे हैं। आज आर्मी डे के मौके पर सनी और वरुण ने फिल्म के सेट से पर्दे के पीछे की तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें वे जवानों के साथ तैयारी करते हुए दिख रहे हैं।

15 जनवरी को आर्मी डे के मौके पर सेना के सम्मान में ऑफिसर्स के साथ तस्वीरें शेयर कीं। वरुण ने पहली तस्वीर ऑफिसर्स के साथ शेयर कीं. उन्होंने पोस्ट को कैप्शन दिया, ‘इस आर्मी डे पर भारत के रियल हीरो का सम्मान. उनके साथ होने पर गर्व है. ‘बॉर्डर 2’ प्रैप’।

सनी देओल ने जवानों को किया सलाम

सनी देओल ने भी इंस्टाग्राम पर जवानों के साथ कुछ तस्वीरें शेयर कीं। पहली पोस्ट में उनका एक वीडियो था जिसमें वे भारतीय सेना के साथ खड़े थे और सैनिक भारत माता की जय का नारा लगा रहे थे। अन्य तस्वीरों में एक्टर सैनिकों के साथ पोज देते और उनके साथ खेलते हुए नजर आए। उन्होंने पोस्ट को कैप्शन दिया, ‘हमारे नायकों के साहस और बलिदान और अटूट समर्पण को सलाम’। भारतीय सेना दिवस की शुभकामनाएं. हिंदूस्तान जिंदाबाद, आर्मी डे’।

‘बॉर्डर’ के 27 साल पूरे

वरुण धवन और सनी देओल के अलावा ‘बॉर्डर 2’ में दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी भी हैं। फिल्म की शूटिंग अभी चल रही है। ये फिल्म 1997 में रिलीज हुई ‘बॉर्डर’ को विरासत को जारी रखेगी। 13 जून को ‘बॉर्डर’ के 27 साल पूरे होने का जश्न मनाया जाएगा। ‘बॉर्डर 2’ सिनेमाघरों में 23 जनवरी 2026 को रिलीज होगी।

रिपोर्ट

प्रदीप यादव दादा पत्रकार बबीना झांसी

Back to top button
error: Content is protected !!