
सरपंच से रिश्वत मांगने वाला पंचायती राज विभाग का जे.ई. गिरफ्तार
लोकेशन सिरसा
रिपोर्टर इंद्रजीत
– बिल पास करने की एवज में मांगी थी 1.25 लाख रिश्वत, एसीबी ने पेडिंग बिल किए बरामद
– अब अदालत से लिया जायेगा रिमांड पर, हाेगी पूछताछ, कई और नाम भी हो सकते हैं उजागर, महकमे में हड़कम्प
सिरसा।
सिरसा जिले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एंटी करप्शन ब्यूरो) ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पंचायती राज विभाग के कनिष्ट अभियंता (JE) को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी जेई लवीश कुमार ने ढाणी खूहवाली में गंदे पानी की निकासी के लिए बिछाई गई पाइप लाइन का बिल पास करने के एवज में सरपंच से 1.25 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी।
सरपंच ओमप्रकाश ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो को दी शिकायत में बताया कि आरोपी जेई पिछले पांच दिनों से उनसे रिश्वत की मांग कर रहा था। बातचीत के बाद रिश्वत की राशि 1.10 लाख रुपए तय हुई। इसके बाद सरपंच ने एसीबी (भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो)से संपर्क किया। ब्यूरो के डीएसपी अमित बैनीवाल के नेतृत्व में टीम ने कार्रवाई करते हुए सिरसा के बाटा कॉलोनी निवासी जूनियर इंजीनियर लवीश कुमार को शुक्रवार सायं नई हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी से गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी के पास से पाइपलाइन के पेंडिंग बिल भी बरामद किए गए हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में अभियोग दर्ज कर लिया है और उसे अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड की मांग की जाएगी।