एमएसपी न केवल किसानों के लिए बल्कि उपभोक्ताओं के लिए भी फायदेमंद है – अध्यक्ष गुरसेवक सिंह मल्लाह — किसान यूनियन दल्लेवाल द्वारा बॉर्डर पर बनाए जा रहे मोर्चे को लेकर कई तरह की बयानबाजी सुनने को मिलती है, कोई इस मोर्चे के पक्ष में बोल रहा है तो कोई इसके खिलाफ, लेकिन सच तो ये है कि अगर एमएसपी लागू नहीं हुआ तो. इसका असर उपभोक्ताओं को बड़े पैमाने पर भुगतना पड़ेगा ग्राहक हमसे जींस खरीदकर बाजार में अपनी पसंद की कीमतें लाएंगे, जिससे आम लोगों पर महंगाई और अन्य आर्थिक बोझ कम होगा। इसलिए जरूरी है कि हर वर्ग इस लड़ाई में सहयोग करे ताकि हम बड़े आर्थिक नुकसान से बच सकें. इसके अलावा हमें यह समझना चाहिए कि पंजाब में बड़े-बड़े मॉल का खुलना या हमारे देश में ऑनलाइन शॉपिंग का बढ़ता चलन छोटे दुकानदारों को वीरानी की ओर धकेल रहा है, इससे दुकानदारी घाटे की ओर जा रही है, हमें अपने छोटे दुकानदारों के साथ खड़े होने की जरूरत है। बिजनेस बचाने की जरूरत है. सर्वजन सेवा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गुरसेवक सिंह मल्लाह ने कहा कि हमारी पार्टी ने पहला मिशन शुरू किया है जिसमें पार्टी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया गया है कि वे ऑनलाइन शॉपिंग या मॉल में जाने के बजाय छोटे दुकानदारों से सामान खरीदें और दोस्तों और रिश्तेदारों से अपील करें कि वे ऐसा न करें ऑनलाइन खरीदारी करें या मॉल में खरीदारी करें। पंजाब में पहले से ही बेरोजगारी चरम पर है, वे आर्थिक तंगी के कारण विदेश भाग रहे हैं और नशे के दलदल में फंस रहे हैं, जिसके कारण अप्रवासियों को पंजाब में बसने का मौका मिल रहा है, हमारी वोट संख्या दिन-ब-दिन कम होती जा रही है अप्रवासियों का वोट बढ़ रहा है, यही कारण है कि हमारी न चाहते हुए भी पंजाब और पंजाबी विरोधी पार्टियां पंजाब में अपनी सरकार बनाने में कामयाब हो जाती हैं। पंजाब और पंजाबियों के अधिकारों की रक्षा के लिए पहल मिशन का समर्थन करें और पंजाब विरोधी नीतियों को हराएँ।
चंद्रपूरच्या माता महाकाली यात्रेकरूंसाठी मोठा दिलासा!
12/03/2025
समृद्धि हाईवे पर जाओ तो घर पर पत्नी इंतजार करती है…ऐसी फर्जी सड़क, वडेट्टीवार का हमला, शक्तिपीठ हाईवे का विरोध
12/03/2025
धमतरी = जैविक कृषि मेला आधुनिक खेती की दी गई जानकारी, जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सार्वा बोले – शासन की योजनाएं तभी सार्थक है, जब धरातल पर दिखे बदलाव
12/03/2025
*लखनऊ में होली को लेकर सुरक्षा व्यवस्था की गई चाक-चौबंद, *
12/03/2025
मुंबई से आए लखनऊ अमिताभ बच्चन के हूबहू दिखने वाले और उनकी आवाज बिल्कुल अमिताभ बच्चन के जैसे लिए आपको हम दिखाते हैं
12/03/2025
स्कूल जा रही छात्रा को पिलाई जहरीली दवा रास्ते में रोक कर की छेड़छाड़ मुकदमा दर्ज आरोपी फरार
12/03/2025
धारा 40 के तहत मवई सरपंच को किया गया पद से पृथक कैलाश धुर्वे बने मवई ग्राम पंचायत के कार्यकारी सरपंच
12/03/2025
थाना शाहपुर में गाली गलोच धमकी एव सट्टा कि भोपाल डी जी पी से शिकायत
12/03/2025
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट भिंड ने मध्य प्रदेश अवकारी अधिनियम 1915की धारा 24की उपधारा (1)द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए क़ानून व्यवस्था की स्तिथी को दृस्टिगत रखते हुए 14मार्च को सांय 4बजे तक जिले की समस्त मदिरा दुकाने एवं मदिराभाड़ागांरो को उक्त अवधि मे पूर्णतः बंद रखा जाना तथा मदिरा की बिक्री निशिद्ध रखी जाने का आदेश दिया है.
12/03/2025
ग्राम पंचायत घोघरी में उप सरपंच पद का चुनाव सर्वसम्मति से संपन्न हुआ, जिससे नरेन्द्र जायसवाल जी को उप सरपंच पद की जिम्मेदारी सौंपी गई।
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!