अमरकंटक मे नर्मदा माता जन्मोत्सव की तैयारियां जोरशोर से चल रही है। नर्मदा मां जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर चौबीस घंटे का अखंड कीर्तन शोभायात्रा और महाभंडारे का आयोजन भी होगा। अमरकंटक मे नर्मदा माता के जन्मोत्सव को लेकर जोरदार तैयारी की जा रही है। मां नर्मदा जन्मोत्सव से एक पहले मां नर्मदा जी की शोभायात्रा निकाली जायेगी। स्वामी हिमाद्री मुनिजी महाराज की अध्यक्षता मे बैठक मे यह निर्णय लिया गया। मां नर्मदा जी की शोभायात्रा नर्मदा माता मंदिर परिसर से शुरू होते हुए पंडित दीनदयाल चौक तक ले जाई जायेगी। इस शोभायात्रा के दौरान भजन कीर्तन पूजा पाठ भी चलता रहेगा। जानकारी अनुसार शोभायात्रा के बाद नर्मदा मंदिर परिसर मे चंबीस घंटे का अखंड कीर्तन का आयोजन किया जायेगा। कीर्तन मे “ॐ नमो नर्मदा माई रेवा पार्वती बालम सदा शिवा” के जयकारे गुंजायमान होंगे। नर्मदा जन्मोत्सव के दिन पुजारियों के द्वारा मां नर्मदा जी का विशेष श्रृंगार पूजन भी किया जायेगा। इस अवसर पर देवी स्वरूप कन्याओं का भी पूजन किया जायेगा जो मंदिर के बंद होने तक चलेगा। नगर के गणमान्य नागरिकों पुजारियों व्यवसायी बंधुओं और भक्तगणों ने श्रद्धानुसार आर्थिक शारीरिक रूप से यथायोग्य सहयोग देने का संकल्प लिया गया। हिन्दू कैलेंडर के अनुसार प्रतिवर्ष माघ महिने के शुक्ल पक्ष सप्तमी तिथि को मां नर्मदा जयंती मनाई जाती है। नर्मदा जयंती पर मां नर्मदा जी की पूजा अर्चना वंदना की जाती है। अमरकंटक मां नर्मदा जी का उद्गम स्थल है, जहां मां नर्मदा जयंती अति उत्साह पूर्वक मनाई जाती है। नर्मदा जयंती पूरे मध्यप्रदेश मे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाने वाला पर्व है। इस वर्ष मां नर्मदा जयंती मंगलवार 04फरवरी2025 को है। नर्मदा नदी अवतरण की तिथि को मां नर्मदा जयंती महोत्सव के रूप मे धूमधाम से मनाई जाती है।
2,503 1 minute read