मानव सेवा प्रकृति प्रेमी ग्रुप ने दो मरिजो के लिए किया रक्तदान
पहला केस – सोशल मीडिया प्रभारी राजमल सैनी की सूचना मिलने पर आज जिला अस्पताल में गर्भवती महिला लाली देवी पत्नी कालू बैरवा निवासी जेतपुरा रंवाजना डूंगर को डाॅ. मुरारीलाल मीणा जी से निवेदन कर 1 यूनिट चेरेटी करवाई।
दूसरा केस – कन्हैयालाल शर्मा उम्र 77 निवासी, काला गोरा भैरव मंदिर के सामने शहर रोड़ स.मा. ब्लड 4.5 बचा था तो बिनोबा बस्ती निवासी किरण गवारिया ने अर्जेंट में आकर 1 यूनिट रक्तदान किया ग्रुप की और से सर्टिफिकेट देकर आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर संरक्षक विनोद कुमावत, सचिव राजेश सैनी, प्रभारी श्रवण सिंह गवारिया, सुनिल शर्मा, हनुमान बैरवा मौजूद रहे। 👏👏🩸🌳🌱
2,519 Less than a minute