भैयाथान / मां दुर्गा मंदिर जमडी भैयाथान समिति द्वारा भव्य वार्षिक उत्सव पूजन समारोहमनाया जा रहा है, जिसमें प्रत्येक दिवस पूजन, हवन विविध संस्कार कर्म तथा संध्या भक्तिमय सांस्कृतिक कार्यक्रम होगें।
दिनांक 30 जनवरी 2025, गुरूवार प्रातः पुराने धाम में पूजन, ध्वजारोहरण, कलश यात्रा रात्रि में मानस मण्डली स्नई पटना की ओर से भजनों की भव्य प्रस्तुति ,
दिनांक 31 जनवरी 2025, शुक्रवार को प्रातः पूजन, हवन, प्रसाद वितरण। अपरान्हः 1 बजे से भव्य डांडिया, गरवा प्रतियोगिता
दिनांक 01 फरवरी 2025, शनिवार को प्रातः पूजन, हवन, प्रसाद वितरण रात्रि में नवयुवकक दुर्गा मण्डल सूरजपुर की ओर से भव्य भजनों की प्रस्तुति
दिनांक 02 फरवरी 2025, रविवार को प्रातः पूजन, हवन, प्रसाद वितरण दोप.-12 बजे से महिला मण्डली रनई की ओर से भजनों की प्रस्तुति एवं दोप.-2 बजे से श्री दुर्गा सेवाश्रम उ.मा. संस्कृत विद्यालय, जमड़ी का सांस्कृतिक कार्यक्रम,
दिनांक 03 फरवरी 2025 सोमवार को प्रातः पूजन, हवन, प्रसाद वितरण एवं कन्या भोज, सुबहः 9 बजे से महापूजन, मातारानी का चरण दर्शन, विशाल भण्डारा, विभिन्न संस्कार कर्म, संध्या 7 बजे से भव्य दीपयज्ञ, रात्रि में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम पूर्णाहूति ।
सभी आगन्तुकों के लिए ठहरने एवं भोजन की निःशुल्क व्यवस्था पूरे कार्यक्रम तक रहेगी। समिति द्वारा अधिक से अधिक संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की अपील की गई है।