*मुख्य सचिव की अध्यक्षता में 8वीं आर्थिक गणना 2025-26 के क्रियान्वयन हेतु राज्य स्तरीय समन्वय समिति की बैठक संपन्न.*
*भारत सरकार द्वारा वर्ष 2025-26 में देशव्यापी 8वीं आर्थिक गणना अप्रैल, 2025 से अक्टूबर, 2025 तक प्रस्तावित.*
UP के मुख्य सचिव IAS मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में 8वीं आर्थिक गणना 2025-26 के क्रियान्वयन हेतु राज्य स्तरीय समन्वय समिति (एसएलएससी) की बैठक आयोजित की गई. बैठक में गणना हेतु आवश्यक एन्यूमरेटर, पर्यवेक्षकों व मास्टर ट्रेनर्स की उपलब्धता तथा उनके प्रशिक्षण पर चर्चा की गई.
बैठक में मुख्यमंत्री जी के आर्थिक सलाहकार डॉ0के0वी0राजू, प्रमुख सचिव नियोजन, आलोक कुमार, प्रमुख सचिव एमएसएमई, आलोक कुमार, प्रमुख सचिव व्यावसायिक शिक्षा, डॉ0 हरिओम, प्रमुख सचिव सचिवालय प्रशासन, के0 रविन्द्र नायक सहित सम्बन्धित विभागों के अफसर मौजूद थे.