
(स्याना ) स्याना तहसील मे भारतीय किसान यूनियन (भानु ) ने 6 सूत्रीय मांगो को लेकर उपजिलाधिकारी गजेंद्र सिंह को सौपा ज्ञापन.
जिसमे मुख्य बिंदु आवारा पशुओ से किसानो की फसलों को होने वाला नुकसान,भारतीय किसान यूनियन भानु ने कहा की गोशाला उपलब्ध ना हो पाने के कारण आवारा पशुओ से किसानो की खड़ी फसलो को काफ़ी नुकसान होरहा है.जिससे समस्या का समाधान किया जाये
किसान यूनियन ने कहा की किसानो का गन्ने का भुकतान समय पर नहीं होने से बिजली का बिल भरने मे कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है तब तक कनेक्शन को ना काटा जाये,
और ग्राम चासी मे लगभग एक साल पहले 6 बीघा ज़मीन तहसील प्रशासन द्वारा दबंगो से कब्ज़ा मुक्त कराई गयी थी जोकि उसपर दबंगो के द्वारा कब्ज़ा कर लिया गया है उस ज़मीन को कब्ज़ा मुक्त कराकर उसकी तारकसी की जाये. और उसमे बच्चों के खेलने का खेल का मैदान बनाया जा सके.
ओरंगाबाद तहारपुर ग्रामपंचायत मे एक प्रसिद्ध सिद्ध बाबा स्थान है जोकि 20 साल से हर साल टेंडर होता है और वो सरकारी पैसा ग्राम पंचायत के निर्माण के लिये जमा होता है लेकिन आजतक कोई व्यवस्था सिद्ध बाबा तीर्थ स्थान के लिये नहीं की गयी गयी है जिसमे घाटों का निर्माण लेडीज़ के लिये बाथरूम की व्यवस्था और गौतखोरो की व्यवस्था आदि मुख्य बिंदु रहे. साथ ही कहा की अगर हमारी मांगो पर 10 दिन के अंदर कार्यवाही नहीं होती है तो बड़े इस्तर पर आंदोलन किया जायेगा. इस कार्यक्रम मे भाकियू युवा संगठन मंत्री सुजीत कुमार,तहसील अध्यक्ष मनवीर सिंह,प्रदेश सचिव देवन फ़कीर चंद योगेशपाल ऋषिपाल सिंह मनोज यादव अलोक पोसवाल व प्रहलाद सिंह आदि मौजूद रहे.