
जबलपुर में 4 हत्याएं कर पचमढ़ी में छिपे थे आरोपी, तलवार से सड़कों पर मचाया था कहर
पिता से कहा- बेटों की लाश समेट लो, पूरे शहर में दहशत
जबलपुर, 29 जनवरी 2025: मध्यप्रदेश के जबलपुर में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां चार लोगों की निर्मम हत्या कर आरोपी पचमढ़ी में छिप गए थे। इस वारदात ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी। हत्या के पीछे आपसी रंजिश और पुरानी दुश्मनी बताई जा रही है।
सड़कों पर तलवार से काटकर किया निर्मम कत्ल
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आरोपी खुलेआम तलवार लेकर सड़कों पर निकले और निर्दयता से लोगों पर हमला किया। उन्होंने चार लोगों को मौत के घाट उतार दिया। इस दौरान वे चीख-चीखकर लोगों को डराने की कोशिश कर रहे थे। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि “पूरा नजारा बेहद भयावह था, लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भाग रहे थे, लेकिन हत्यारे बिना किसी डर के लोगों पर वार कर रहे थे।”
पिता से कहा- बेटों की लाश समेट लो
इस नृशंस हत्याकांड के दौरान आरोपियों ने एक पीड़ित के पिता को फोन करके कहा- “आकर अपने बेटों की लाश समेट लो।” यह सुनकर पीड़ित परिवार सकते में आ गया और पूरे इलाके में मातम छा गया।
पचमढ़ी में पकड़े गए आरोपी
हत्या के बाद आरोपी जबलपुर से फरार हो गए और पचमढ़ी में जाकर छिप गए थे। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तकनीकी जांच और मुखबिरों की सूचना के आधार पर आरोपियों को पचमढ़ी से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक के अनुसार, “आरोपियों की पहचान हो चुकी थी और उनकी लोकेशन ट्रेस करने के बाद उन्हें धर दबोचा गया।”
हत्या के पीछे पुरानी रंजिश
प्राथमिक जांच में पता चला है कि हत्याकांड के पीछे पुरानी रंजिश मुख्य वजह थी। आरोपियों का पीड़ित पक्ष के साथ पहले भी विवाद हो चुका था, जो इस खूनी खेल में तब्दील हो गया। पुलिस फिलहाल सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।
इलाके में फैली दहशत, बढ़ाई गई सुरक्षा
इस वीभत्स घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस ने सुरक्षा कड़ी कर दी है और गश्त बढ़ा दी गई है। मृतकों के परिवारों में कोहराम मचा हुआ है, वहीं स्थानीय लोगों ने आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है।
(रिपोर्ट: वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज)