A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेताज़ा खबरराजस्थान

कमलादेवी जनसेवा ट्रस्ट, सीकर की साधारण बैठक मे हुई सामाजिक कार्यों की घोषणा

कमूल एनजीओ सीकर करेगा ग्यारह सौ पौधों का निशुल्क वितरण एवं बालिका शिक्षा हेतु छात्रवृत्ति वितरण

वंदे भारत लाइव टीवी संवादाता सीकर – श्रवण कुमार फगेडिया
कमलादेवी जनसेवा ट्रस्ट, सीकर की साधारण सभा की बैठक शुक्रवार को आयोजित की गई | इस सभा में ट्रस्ट द्वारा संचालित कमूल एक सहारा संस्थान के आगामी कार्यो पर विस्तृत चर्चा की गई | साधारण सभा की बैठक में संस्थान सदस्यों द्वारा आगामी मानसून मे निशुल्क पौधे वितरण, गरीब एवं जरूरतमंद बालिकाओ की शिक्षा हेतु छात्रवृति देने, हाईवे पर अवैध कट से होने वाली दुर्घटनाओ के रोकथाम, कच्ची बस्तियों में स्पर्श कार्यक्रम के आयोजन जैसे कई प्रस्ताव रखे गए |

संस्थान अध्यक्ष डॉ एस के फगेडिया द्वारा आगामी मानसून मे ग्यारह सौ पौधे निशुल्क वितरित करने, आगामी सत्र में सरकारी स्कूलों में अध्यनरत गरीब एवं जरूरतमंद बालिकाओ को शिक्षा हेतु इक्किस हजार रुपये की छात्रवृति देने, शहर की कच्ची बस्तियों में स्पर्श कार्यक्रम आयोजित करने, हाइवे के अवैध कट बंद करवाने हेतु प्रशासन को अवगत कराने आदि प्रस्तावों को सर्वसम्मति से पारित किया गया |

ट्रैफ़िक एसआई सुभाष राहड के कार्य सराहनीय- डॉ एस के फगेडिया

संस्थान अध्यक्ष डॉ एस के फगेडिया ने सीकर के नये ट्रैफ़िक एसआई सुभाष राहड के द्वारा शहर मे ट्रैफ़िक व्यवस्था को सुचारु करने हेतु किये जा रहे कार्यो को भी सराहनीय बताया | इस कार्यवाही से सीकर शहर की दशकों पुरानी ट्रैफ़िक अतिक्रमण समस्या से निजात मिलेगी |
साधारण सभा की बैठक में संस्थान सचिव सुमन नेहरा, कोषाध्यक्ष जितेंद्र दायमा, मीडिया प्रभारी शहरी शिवकरण, सहायक मीडिया प्रभारी विकास फगेडिया, पवन मोगा सहित सभी सस्थान सदस्य मौजूद रहे |

Back to top button
error: Content is protected !!