A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेशरायबरेली

जिला कारागार में जागरुकता शिविर का हुआ आयोजन

 

अनुपम मिश्रा जिला सवाददाता रायबरेली
मो 9170804072

▶️स्वरोजगार प्रशिक्षण कार्यक्रम में महिला बन्दियों को प्रतिभागकरने हेतु किया गया प्रोत्साहित

रायबरेली

उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ तथा जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली राज कुमार सिंह के दिशा-निर्देशन में अनुपम शौर्य अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली द्वारा शुक्रवार को जिला कारागार, रायबरेली का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण दौरान अपर जिला जज/सचिव द्वारा जिला कारागार की पाकशाला, महिला बैरक, जेल चिकित्सालय व लीगल ऐड क्लीनिक का अवलोकन किया गया। जेल चिकित्सालय में सचिव द्वारा मानसिक रोग से ग्रस्त बन्दियों से बात कर उनका हालचाल जाना गया। सचिव द्वारा महिला बन्दियों हेतु चलाई जा रही स्वरोजगार प्रशिक्षण कार्यक्रम में महिला बन्दियों को प्रतिभाग करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। निरीक्षण दौरान सचिव द्वारा बन्दियों से उनके पास अधिवक्ता की उपलब्धता के बाबत जानकारी ली गयी इसके अतिरिक्त ऐसा कोई बन्दी तो नहीं है जिसकी जमानत न्यायालय से होने के बाद भी जमानतदार न दाखिल होने के कारण रिहाई नहीं हो सकी हो। निरीक्षण के पश्चात बन्दियों को विधिक रुप से जागरुक करने हेतु विधिक जागरुकता कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।

▶️ बन्दियों को उनके विधिक अधिकार के बारे में दी गई जानकारी

इस कार्यक्रम में उपस्थित बन्दियों को उनके विधिक अधिकार बताये गये तथा यह भी बताया गया कि जिन बन्दियों को निःशुल्क अधिवक्ता की आवश्यकता हो वह जेल में स्थित लीगल ऐड क्लीनिक के माध्यम से मदद ले सकते है। निरीक्षण दौरान व विधिक जागरुकता कार्यक्रम में जेल अधीक्षक अमन कुमार सिंह, जेलर हिमाशुँ रौतेला, चीफ लीगल एड डिफेन्स काउन्सिंल राजकुमार सिंह, डिप्टी लीगल एड डिफेन्स काउन्सिंल जय सिंह यादव व उपकारापाल धर्मपाल सिंह उपस्थित रहे।

 

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!