A2Z सभी खबर सभी जिले कीउत्तर प्रदेश

आज अयोध्या के सहनवां में दलित परिवार की बेटी के साथ घटी दिल दहला देने वाली घटना

सहनवां में दलित परिवार की बेटी के साथ घटी दिल दहला देने वाली घटना की कड़ी निंदा करता हूँ। 3 दिन से लापता बिटिया का शव आज मिला, जिसकी दोनों आँखें फोड़ दी गई थीं और दोनों हाथ पैर बांधकर नग्न अवस्था में मिला

आज अयोध्या के सहनवां में दलित परिवार की बेटी के साथ घटी दिल दहला देने वाली घटना की कड़ी निंदा करता हूँ। 3 दिन से लापता बिटिया का शव आज मिला, जिसकी दोनों आँखें फोड़ दी गई थीं और दोनों हाथ पैर बांधकर नग्न अवस्था में मिला था। यह घटना हमारे समाज के लिए एक बड़ा कलंक है।

 

मैं प्रशासन से मांग करता हूँ कि जल्द से जल्द दोषियों की गिरफ्तारी कर कड़ी कार्यवाही की जाए और परिवार को 1 करोड़ रुपए मुआवजा दिया जाए। साथ ही, उत्तर प्रदेश सरकार से मांग करता हूँ कि इस मामले में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी सख्त कार्यवाही की जाए। परिवार को जल्द से जल्द न्याय मिले, यही हमारी मांग है।

    माननीय सांसद श्री अवधेश प्रसाद जी 54 लोकसभा अयोध्या (फैजाबाद)।

 

#न्याय_चाहिए

#अयोध्या_घटना

#दलित_उत्पीड़न

#महिला_सुरक्षा

#उत्तरप्रदेश_सरकार

Back to top button
error: Content is protected !!