उत्तर प्रदेशबस्ती

बस्ती जिले के पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र मे किया पैदल गस्त

एसपी बस्ती अभिनन्दन ने किया पैदल गस्त।

बस्ती जिले के पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र मे किया पैदल गस्त।

एसपी अभिनन्दन ने सीओ सिटी सत्येंद्र भूषण तिवारी, SO पुरानी बस्ती महेश सिंह के साथ किया पैदल गस्त।

एसपी ने बस्ती जिले के दक्षिण दरवाजा से लेकर मंगल बाजार होते हुए करूवा बाबा तक किया पैदल गस्त।

शांति/ सुदृढ़ क़ानून व्यवस्था के दृष्टिगत पैदल मार्च कर एसपी ने कराया सुरक्षा का एहसास।

एसपी ने उपस्थित समस्त पुलिस अधिकारी/ कर्मचारीगण को पुलिसिंग व रात्रि पैदल गश्त के संबंध में दिया आवश्यक दिशा-निर्देश।

एसपी ने बस्ती जिले के आगामी त्योहारों को देखते हुए पहुँचे कर्ण मंदिर।

एसपी ने कर्ण मंदिर पहुंचकर किया मंदिर परिसर का निरीक्षण।

एसपी ने महाशिवरात्रि को लेकर SO पुरानी बस्ती और TSI को दिया यातायात को लेकर और सुरक्षा व्यवस्था करने का इंतजाम।

 एसपी ने कर्ण मंदिर के पास स्थित विवादित स्थल का भी किया निरीक्षण।

एसपी ने विवादित स्थल पर पाया कि कही पर कोई दिक्कत नहीं दोनों समुदाय के लोग कोर्ट के निर्णय का स्वागत करेंगे, और शांति व्यवस्था क़ायम है।

 पैदल ग्रस्त के दौरान यातायात प्रभारी अवधेश तिवारी, SSI एकलाख अहमद, दक्षिण दरवाजा चौकी इंचार्ज ओमप्रकाश मिश्रा मौजूद।

पैदल हड़िया चौकी इंचार्ज आशुतोष शुक्ला, प्लास्टिक कंपलेक्स चौकी इंचार्ज सुरेश कुमार, SI शैलेन्द्र शुक्ला, PRO एसपी कमलेश गौड़ सहित भारी पुलिस पर मौजूद रही।

Back to top button
error: Content is protected !!