उत्तर प्रदेशबस्ती

थाना हरैया का निरीक्षण

पुलिस अधीक्षक बस्ती द्वारा सर्किल हरैया के समस्त विवेचकों का थाना हरैया कार्यालय पर अर्दली रूम/ अपराध समीक्षा किया गया तथा थाना हरैया का निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।, पुलिस अधीक्षक बस्ती अभिनन्दन द्वारा क्षेत्राधिकारी हरैया व क्षेत्राधिकारी रूधौली स्वर्णिमा सिंह के मौजूदगी में दिनांक 05/06.02.2025 की मध्य रात्रि में सर्किल हरैया के समस्त प्रभारी निरीक्षक/ थानाध्यक्ष, उप निरीक्षकों/ विवेचकों के साथ अर्दली रूम/ अपराध समीक्षा का आयोजन कर उनके द्वारा प्रचलित विवेचनाओं के गुण-दोषों के बारे में जानकारी कर जल्द से जल्द उनके निस्तारण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए मुकदमों को निष्पक्ष, त्वरित निस्तारण करने एवं वादी के हितों का ध्यान रखते हुए मुकदमे में कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया| मुकदमो के समस्त प्रभारी निरीक्षक/ थानाध्यक्ष/ प्रभारी चौकी, उप निरीक्षकों/ विवेचकों से उनकी राय भी ली गयी एवं शासन/ प्रशासन के आदेश-निर्देश से अवगत कराया गया ।

इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक बस्ती द्वारा थाना हरैया का निरीक्षण कर थाना कार्यालय, सीसीटीएनएस, बंदीगृह, मालखाना, भोजनालय, बैरक आदि का व्यवस्था का जायजा लिया, एवं रख-रखाव, साफ सफाई सुदृढ़ करने हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

Back to top button
error: Content is protected !!