
थाना सिकन्दरा पुलिस टीम द्वारा रात्रि के समय दुकान के शटर का ताला तोड़कर, चोरी करने वाले 02 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार….
दिनांक 05.02.2025 को थाना सिकन्दरा पर वादी द्वारा सूचना दी गयी, कि दिनांक 02.02.2025 की रात को कुछ अज्ञात चोरों द्वारा, उसकी पश्चिम पुरी स्थित दुकान के शटर का ताला तोड़कर, दुकान में चोरी की गयी। इस सम्बन्ध में थाना सिकन्दरा पर दिनांक 05.02.2025 को मु0अ0सं0 66/025 धारा 305 (ए) व 331 (4) बी0एन0एस0 पंजीकृत किया गया।
दिनांक 05.02.2025 को थाना सिकन्दरा पुलिस टीम थाना क्षेत्रान्तर्गत नेशनल हाइवे पर चैकिंग कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर कैलाश मन्दिर के पास सड़क किनारे खड़ी गाडी में मौजूद 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया। गाडी की तलाशी लेने पर गाड़ी में से 01 रिन्च, 01 सब्बलनुमा टोमी (एल टाइप) व 01 सब्बल एवं अभियुक्तों के कब्जे से रू0 41,191/-, 01 घड़ी, 02 मोबाईल बरामद किया गया। अभियुक्तों से बरामदगी के आधार पर उपरोक्त मुकदमें में 317(2) की बढोत्तरी की गयी।