उधवा/साहिबगंज : साहिबगंज जिले के उधवा प्रखंड क्षेत्र के पूर्वी उधवा दियारा पंचायत में संचालित उत्क्रमित मध्य विद्यालय श्रीवास मंडल टोला में शनिवार को राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण को लेकर की जागरूकता कार्यक्रम आयोजित की गई। इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी मोबाससेरीना खातून ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को तम्बाकू सेवन से होने वाली नुकसान के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने कहा कि तम्बाकू,गुटखा आदि सेवन से कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी हो सकती है। कहा कि तम्बाकू का सेवन एक बार लत लग जाने से इसे छोड़ना बहुत ही मुश्किल है। आज के समय में तम्बाकू सेवन के कारण कैंसर जैसी घातक बीमारी बहुत बढ़ गई है। कहा कि अभी के समय में कम उम्र के बच्चे भी तम्बाकू का सेवन कर रहे है। तम्बाकू सेवन से बच्चों को हमेशा दूर रहने की बात कही। राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत बच्चों के बीच क्यूज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। क्यूज प्रतियोगिता में प्रथम आईशा जफर, द्वितीय सुफियाना खातून तथा तबस्सुम शहजादा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेता प्रतिभागियों को बैंग,टोपी,कॉपी,कलम,टी शर्ट आदि सामान वितरण किया गया। मौके पर प्रभारी प्रधानाध्यापक मुख्तार हुसैन,आईसीटी शिक्षक मीर सहाबुद्दीन,मो. मनसुर आलम सहित अन्य मौजूद थे।
3