A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

शासकीय महाविद्यालय जयसिंहनगर में रोजगार मेले का आयोजन संपन्न

शहडोल से दिलीप कुमार मरावी

शासकीय महाविद्यालय जयसिंहनगर में रोजगार मेले का आयोजन संपन्न

शहडोल(*दिलीप कुमार मरावी*)।स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना उच्च शिक्षा विभाग मध्य प्रदेश शासन भोपाल के निर्देशानुसार संभागीय कार्यालय स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना रीवा, संभाग रीवा, एवं डी.एम.सी.फिनिशिंग स्कूल प्राइवेट लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में प्रदेश स्तरीय ओपन विशेष भर्ती अभियान अर्थात व्यापकस्तर पर रोजगार मेले का आयोजन 10 फरवरी को किया गया जिसमें कई रजिस्टर्ड कंपनियों ने महाविद्यालय में विजिट कर प्लेसमेंट ड्राइव एवं प्रतिभावान योग्य छात्र-छात्राओं का साक्षात्कार लेने हेतु उपस्थित हुईं इन प्रमुख कंपनियों में …

1.डी.एम.सी.एफ.एस.मैन्युफैक्चरिंग, से धरनीश पांडेय, 2. प्रगतिशील बायोटेक प्राइवेट लिमिटेड रीवा से दिवाकर प्रसाद द्विवेदी एवं व्यासमुनि पांडे,3. उत्कर्ष कंपनी से अभिषेक शुक्ला एवं प्रशांत कुमार पटेल,4. प्रगतिशील एग्रोटेक प्राइवेट लिमिटेड से राजेश तिवारी, 5. फ्रीडम एम्पलायबिलिटी कंपनी से दीपक सिंह की गरिमामई उपस्थित रही।

इन कंपनियों के मैनेजर एवं कंपनियों के अधिकारी – प्रतिनिधियों का परिचय व स्वागत एवं सम्मान कार्यक्रम संचालक एवं नोडल- स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना के डॉ.लवकुश दीपेंद्र द्वारा अलग-अलग विद्वान प्रोफेसर्स से कराया गया, कार्यक्रम का प्रारंभ प्राचार्य जी के अध्यक्षीय उद्बोधन, स्वागत व आभार से किया गया, तत्पश्चात समस्त कंपनियों के अधिकारियों द्वारा अपना-अपना परिचय एवं कंपनियां के उद्देश्य को विस्तार से बताया गया ।

महाविद्यालय आईं हुई कंपनियों ने कई छात्र-छात्राओं का साक्षात्कार लिया और जिनमें कई छात्र-छात्राओं का चयन हुआ और कुछ का चयन प्रस्तावित किया गया है, महाविद्यालय में 500 छात्र छात्राओं की उपस्थिति में,ऑनलाइन 113, ऑफलाइन 139, कुल- 252 छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन भी कराया जिनका कंपनियों को रिकार्ड उपलब्ध कराया गया है, कंपनियों के आगमन पर महाविद्यालय के पुरा छात्र एवं वर्तमान लास्ट ईयर यू.जी.,पी.जी. के छात्र- छात्रा काफी उत्साहित और प्रफुल्लित दिखे इस कार्यक्रम के सफलता में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं की बढ़-चढ़कर के उपस्थिति के साथ-साथ महाविद्यालय के उपस्थित अधिकारियों- कर्मचारियों में प्रो. गजेंद्र परते,डॉ.यदुवीर प्रसाद मिश्रा, डॉ.जितेंद्र साकेत, डॉ.अर्चना जायसवाल, डॉ.जसीम अहमद, डॉ. मुनव्वर अली, डॉ.आदित्य शुक्ला,डॉ. दिलीप शुक्ला, डॉ.प्रीति कुशवाहा, डॉ.भागवत राज बरमैया, डॉ.महेंद्र साकेत,डॉ. लक्ष्मीकोल, डॉ.दीपकरानी मिश्रा,कुमारी आराधना द्विवेदी, डॉ.रूपेश नागेंद्र, डॉ. सुरेश चौधरी, डॉ. रामपाल साकेत, डॉ. शेख आतिफ, डॉ.निसार अहमद नूरी, डॉ. राजकुमार प्रजापति के साथ ही राम नरेश चौधरी, प्रीतम सिंह परस्ते, प्यारेलाल प्रजापति, मनीष कुमार साकेत देवेंद्र अहिरवार, सीतेंद्र पयासी,राम नारायण चर्मकार, राजेश अहिरवार, श्रवण मिश्रा,राजू अहिरवार, समस्त स्टाफ की सराहनीय एवं सहयोगात्मक उपस्थित रही ।

सधन्यवाद

Back to top button
error: Content is protected !!