![](https://vandebharatlivetvnews.com/wp-content/uploads/2025/02/20250211_184103-scaled.jpg)
सारंगढ़ संवाददाता-चित्रसेन घृतलहरे,,11 फरवरी 2025/जिले के नगर पंचायत बरमकेला में मंगलवार को लोकतंत्र के महापर्व में आहुति देने के लिए बड़ी तादाद में महिला पुरुष युवा बुजुर्ग अपने सहभागिता निभाई, जिससे सुबह 8 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक मतदान करने के समय तय था। सुबह 8 बजे से खूब महिला पुरुषों युवा बुजुर्ग की भीड़ दिखाई दिया। इसमें बरमकेला नगर पंचायत मे 5037 मतदाता थे जिसमें 8 बजे से 5 बजे तक कुल 2038 महिला एवं 2300 पुरुष, कुल 4338 मतदाताओं ने अपने मत दिया, शाम 5 बजे तक नगर पंचायत बरमकेला में 86.12% मतदान हुआ। मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न हुआ, जिससे इस बरमकेला में कहीं से भी किसी भी प्रकार की विवादास्पद की स्थिति निर्मित नहीं हुई और कोई शिकायत नहीं हुआ।शनि राम पैंकरा रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा बरमकेला नगर के मतदान केंद्रो का अवलोकन किया। साथ ही मतदाताओं को भी पूछ कर उनका उत्साह वर्धन किया। मतदान केंद्र में लगे ड्यूटी कर्मचारियों शांतिपूर्ण से मतदान कराने की सलाह दी और उनका उत्साह वर्धन किया। मतदान लाइन में खड़े मतदाताओं का भी हाल-चाल पूछ कर उनका उत्साह वर्धन किया। प्रखर चंद्राकर एसडीएम ने भी बरमकेला एवं सरिया मतदान केन्द्र में मतदान दल के कार्यों का जायजा लिया एवं मतदाताओं से चर्चा कर सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली। इस अवसर पर बरमकेला शनि राम पैंकरा रिटर्निंग ऑफिसर, अनिल कुमार सोनवानी सीएमओ एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।