![](https://vandebharatlivetvnews.com/wp-content/uploads/2025/01/Blue-Red-Modern-Breaking-News-YouTube-Intro.gif३३.gif)
महाकुंभ से लौट रही युवती की तबीयत बिगड़ी
जिला बरेली थाना फरीदपुर। महाकुंभ से लौट रही युवती की तबीयत अचानक से बिगड़ गई। चालक ने फरीदपुर टोल प्लाजा पर बस रोककर मदद मांगी। एंबुलेंस से उसे सीएचसी ले जाने के बाद उपचार दिया गया। हालत में सुधार होने पर परिजन उसे लेकर अंबाला के लिए चले गए। युवती परिजनों के साथ महाकुंभमें स्नान करने के बाद बस में बैठकर अंबाला के लिए लौट रही थी। टोल प्रबंधक संजीव कुमार गुप्ता ने बताया कि बस रोकने के बाद कार्यालय आए चालक ने बस में सवार अंबाला निवासी क्रांति (20) की तबीयत बिगड़ने की जानकारी दी। बेहोशी की हालत में युवती को फरीदपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) लें जाया गया। यहां उपचार के बाद उसकी हालत में सुधार हुआ।