उत्तर प्रदेशबस्ती

जिला पंचायत राज अधिकारी संतकबीरनगर का गजब कारनामा।

संतकबीरनगर

जिला पंचायत राज अधिकारी संतकबीरनगर का गजब कारनामा।

एक ही शिकायत पर दो भिन्न भिन्न रिपोर्ट को किया मुख्य विकास अधिकारी संतकबीरनगर को प्रेषित।

22.01.2025 को सहायक विकास अधिकारी पंचायत सांथा राधेश्याम चौधरी के जांच रिपोर्ट के आधार पर लिख रहे हैं कि 40 स्ट्रीट लाइट ग्राम पंचायत से लगा है लेकिन नही हुआ है कोई भुगतान।

जबकि 25.01.2025 को सहायक विकास अधिकारी पंचायत सांथा राधेश्याम चौधरी के जांच रिपोर्ट को आधार बनाकर लिख रहे है कि ग्राम पंचायत ने नही करवाया है स्ट्रीट लाइट लगवाने का कोई काम,न कोई स्ट्रीट लाइट लगा है न कोई स्टीमेट बना है और न कोई मूल्यांकन हुआ है और न ही हुआ है कोई भुगतान।

मजे की बात है कि जिला पंचायत राज अधिकारी जैसे अधिकारी जब तीन दिन पहले 22.01.2025 लिखित रूप मे कहते है कि 40 स्ट्रीट लाइट लगा है और हुआ है काम और 25.01.2025 को लिखित रूप मे कह रहे है नही लगा है स्ट्रीट लाइट और ग्राम पंचायत ने नही करवाया है काम सबसे बड़ा सवाल कि कैसा होता होगा जिले के पंचायत विभाग का काम।

Back to top button
error: Content is protected !!