उत्तर प्रदेशबहराइच

बहराइच दुर्घटना में परिवार के 5 लोगों की मौत, डंपर से भिड़ी कार के उड़े परखच्चे

11 फरवरी, 2025

बहराइच :: यूपी के बहराइच जिले में मंगलवार सुबह डंपर और कार की टक्कर में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। 

उत्तर प्रदेश के बहराइच में आज सुबह सड़क हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई। यह हादसा लखनऊ वाले हाइवे पर कार और डंपर के बीच हुआ। मृतकों में भारतीय सेना का एक जवान भी शामिल है, जो अपने परिवार के साथ पिता के इलाज के लिए लखनऊ की तरफ जा रहे थे।

बहराइच में मटेरा थाना क्षेत्र में करीम बेहड़ गांव के पास मंगलवार सुबह कार और डंपर में टक्कर हो गई। कैसरगंज की ओर से आ रही डंपर ने अनियंत्रित होकर टक्कर मार दी। इस हादसे में 3 महिलाओं और सेना के फौजी समेत एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई। हादसा इतना भयंकर था कि पुलिस ने कार को जेसीबी की मदद से बाहर निकलवाया। इस हादसे के बाद रोड पर जाम लग गया।

घायल महिला को किया भर्ती

इस हादसे में घायल महिला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती किया गया। हादसे के बाद डंपर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है।

मातम में बदली यात्रा

मटेरा थाना क्षेत्र के मटेरा चौराहा निवासी 28 वर्षीय अबरार, जो सेना में जवान थे, अपने परिवार के साथ दवा लेने लखनऊ जा रहे थे। उनके साथ उनकी पत्नी रूकैया, 65 वर्षीय पिता गुलाम हजरत, 60 वर्षीय मां फातिमा और एक महीने की बेटी हानिया कार में सवार थे।

22 वर्षीय चालक चांद कार को चला रहा था। तेज रफ्तार डंपर से हुए इस भीषण टकराव में अबरार, गुलाम हजरत, फातिमा, हानिया और चालक चांद की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि रूकैया गंभीर रूप से घायल हो गईं।

Back to top button
error: Content is protected !!