उत्तर प्रदेश

दोपहर के प्रमुख खबरें

 

➡महाकुंभ नगर – कल्पवासियों की वापसी के लिए ट्रैफिक प्लान, कल्पवासियों की वापसी के लिए विशेष मार्ग निर्धारित, श्रद्धालुओं के स्नान के बाद वाहनों को शिविर में प्रवेश मिलेगा, पहले आने वाले वाहनों को पार्किंग क्षेत्र में रुकना पड़ेगा, केवल ट्रैक्टर और छोटे वाहन ही मेला क्षेत्र में जा सकेंगे, लखनऊ,अयोध्या, प्रतापगढ़, कानपुर NH-2 डायवर्जन, आने का मार्ग- मलाक हरहर, स्टील ब्रिज, सलोरी ब्रिज, रिवरफ्रंट, रिवरफ्रंट होते संगम लोवर मार्ग से सेक्टर 18 से 11 आ सकेंगे, जाने का मार्ग- सेक्टर 11-18 से भारद्वाज मार्ग,सलोरी ब्रिज से NH-2, कौशांबी से आने का मार्ग- कानपुर हाईवे, HC ब्रिज, सलोरी ब्रिज, सलोरी ब्रिज से होते हुए सेक्टर 18-11 आ सकेंगे, जाने का मार्ग सेक्टर 11-18 से भारद्वाज मार्ग, HC ओवरब्रिज, कौशांबी, जौनपुर से आने का मार्ग थरवई,हेतापट्टी होते सेक्टर 18-11, जौनपुर जाने का मार्ग सेक्टर 11-18 से मुक्ति मार्ग से सहसों, वाराणसी से आने का मार्ग, हबुसा मोड़, सहसों, थरवई से गारापुर, काशी जाने का मार्ग, सेक्टर 11-18 से संगम लोवर मार्ग से अंदावा, मिर्जापुर से आने का मार्ग, लेप्रोसी चौराहा, न्यू यमुना ब्रिज से कटका, मिर्जापुर जाने का मार्ग सेक्टर 11-18, ओल्ड GT रोड से न्यू यमुना ब्रिज

➡महाकुंभ नगर – महाकुंभ में स्नानार्थियों की संख्या 45 करोड़ के पार, CM ने 45 करोड़ स्नानार्थियों के आने का जताया था अनुमान, कुंभ समापन के 15 दिन पहले ही स्नानार्थियों की रिकॉर्ड संख्या , माघ पूर्णिमा और शिवरात्रि पर बड़ी संख्या में स्नानार्थी पहुंचेंगे, महाकुंभ को लेकर पूरे देश में दिख रही जबरदस्त जन आस्था

➡लखनऊ – 18 फरवरी से शुरू होगा विधान सभा का सत्र, 18 फरवरी से शुरू होकर मार्च के पहले सप्ताह तक चलेगा सत्र, लगभग 8 लाख करोड़ का बजट विधानसभा में पास होगा, यूपी के विकास के लिए 8 लाख करोड़ का बजट लाने की तैयारी में , 18 से शुरू हो रहा है बजट सत्र हंगामदार होने के आसार , मिल्कीपुर चुनाव.कुंभ की भगदड़ का विपक्ष उठाएगा मुद्दा

➡लखनऊ- यूपी के नए बजट से अर्थव्यवस्था में उछाल का अनुमान, अर्थव्यवस्था में 10 लाख करोड़ के उछाल का अनुमान, 41.84 लाख करोड़ रुपए की GSDP पहुंचाने का लक्ष्य, महाकुंभ से चालू वित्तीय वर्ष में भारी उछाल की उम्मीद, मौजूदा वित्तीय वर्ष में अर्थव्यवस्था 31.94 लाख करोड़ पहुंचने की आस, पिछले वित्तीय वर्ष में 25.48 लाख करोड़ थी यूपी की अर्थव्यवस्था, वन ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनने के लक्ष्य पर काम जारी, 2026-27 में GSDP 56.49 लाख करोड़ होने का अनुमान , 2017 से योगी सरकार ने लगातार बढ़ाया बजट का आकार

➡लखनऊ – सरकार मानसून में कराएगी 35 करोड़ पौधों का रोपण, 14 करोड़ पौधे वन, 12.59 करोड़ पौधे ग्राम्य विकास विभाग लगाएगा, मानसून में पौध रोपण अभियान के लिए विभागों के लक्ष्य तय कृषि विभाग 2.51 करोड़, उद्यान विभाग 1.56 करोड़ पौधे लगाएगा, पंचायतीराज को 1.5 करोड़, राजस्व को 1.06 करोड़ का लक्ष्य, पिछले वर्ष 36.51 करोड़ पौधे प्रदेश भर में लगाए गए थे

➡लखनऊ – भूखंड आवंटित कराकर उद्योग ना लगने की होगी जांच, सीएम कार्यालय ने परियोजनाओं का विवरण तलब किया , उद्योग ना लग पाने के कारणों को जानेगी यूपी सरकार , इंवेस्टर समिट में मिले थे करीब 40 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव , 10 लाख करोड़ की निवेश परियोजनाओं का हो चुका शिलान्यास , 7000 करोड़ की परियोजनाओं पर औद्योगिक उत्पादन भी शुरू

➡लखनऊ – मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान, महाकुंभ को लेकर बोले सीएम योगी आदित्यनाथ, कुछ लोग नकारात्मक प्रचार कर रहे हैं – सीएम, महाकुंभ पर सवाल खड़े कर रहे – सीएम योगी, कह रहे VIP कल्चर को बढ़ावा दिया जा रहा- सीएम, 29 दिनों में 45 करोड़ लोगों ने स्नान किया – सीएम, जो नकारात्मक फैलाने वाले लोग हैं नकारात्मक्ता फैलाएंगे- CM, ये वही लोग हैं जो हमेशा VIP कल्चर में रहे- सीएम, यह लोग सनातन के खिलाफ दुष्प्रचार कर रहे- सीएम

➡लखनऊ – पंडित दीन दयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि आज, सीएम ने दीन दयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया, डिप्टी CM ब्रजेश पाठक,मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने माल्यार्पण किया, CM ने पंडित दीन दयाल उपाध्याय को नमन किया, पंडित दीन दयाल नीचे तबके को ऊपर लेकर आए- CM, बुनियादी सुविधाओं के अभाव को खत्म किया – सीएम, ‘सबका साथ सबका विकास पंडित दीन दयाल उपाध्याय का मंत्र’, 12 करोड़ गरीबों के घर में शौचालय बन गए- सीएम, 50 करोड़ लोगों को बीमा कवर मिल गया – सीएम, 80 करोड़ लोगों को फ्री राशन मिल रहा – सीएम, करोड़ों लोगों को बिजली कनेक्शन मिला-सीएम योगी, मकान, शौचालय पहले ही बन जाने चाहिए थे- सीएम, महाकुंभ में जाति का भेदभाव नहीं, सभी आ रहे- सीएम, 45 करोड़ लोगों ने संगम में स्नान किया- सीएम योगी, महाकुंभ को लेकर लोग दुष्प्रचार कर रहे- सीएम योगी, जो लोग VVIP ट्रीटमेंट लेते रहे वही सवाल कर रहे- CM, बचे लोगों को भी मकान जल्द मिल जाएंगे- सीएम योगी

➡लखनऊ – हाउस टैक्स जमा करने को लेकर निकाली जागरुकता रैली, नगर निगम जोन 6 के अफसरों ने निकाली जागरुकता रैली, समय से टैक्स जमा करने की नसीहत दे रहे अधिकारी, मोहल्ले-मोहल्ले जाकर लोगों को किया जा रहा जागरुक, नगर निगम जोन 6 के सभी इंस्पेक्टर रैली में शामिल, जोनल अधिकारी मनोज यादव के नेतृत्व में निकाली गई रैली

➡लखनऊ – शराब की दुकान के बाहर नशेबाज युवकों का हंगामा, मौके पर आई पुलिस को भी युवकों ने जमकर पीटा, कृष्णा नगर थाने से SI बृजेश चौधरी, सिपाही पहुंचे थे, दबंगों ने दारोगा और अन्य पुलिस कर्मियों की पिटाई की, दारोगा और पुलिसकर्मियों की वर्दी तक फाड़ डाली, घायल दारोगा बृजेश चौधरी ने फोन कर मंगाई फोर्स, घायल दारोगा को लोकबंधु अस्पताल पहुंचाया गया, नशेबाज दबंग युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया, 10 नामजद आरोपियों पर केस, 8 की गिरफ्तारी हुई

➡लखनऊ – KGMU में जल्द शुरू होगी रोबोटिक सर्जरी, रोबोट पहुंचा केजीएमयू, मरीजों को मिलेगी सुविधा, KGMU सर्जरी विभाग में साल में करीब 25 हजार ऑपरेशन होते हैं

➡लखनऊ – 13 फरवरी को एलडीए में जनता दर्शन कार्यक्रम, लखनऊ मंडलायुक्त रोशन जैकब सुनेंगी समस्याएं, LDA ऑफिस के 10वें फ्लोर पर जनता दर्शन कार्यक्रम, 13 फरवरी को सुबह 10 से दोपहर 12 तक जनता दर्शन 

➡कानपुर – शोपीस बनी पिंक चौकियां, कानपुर में महिला सुरक्षा पर बड़ा सवाल, महिलाओं की सुरक्षा की बजाय लापरवाही का बोलबाला

➡कानपुर – तेल चोरी का कानपुर पुलिस ने किया बड़ा पर्दाफाश, ट्रांसपोर्ट कंपनी में तेल चोरी का मास्टरमाइंड निकला स्टाफ, मेंटिनेंस इंजीनियर और सुपरवाइजर चोरी के मास्टरमाइंड

➡कन्नौज – कुम्भ स्नान करने जा रहे श्रद्धालुओं की बस पर हमला, दबंग टोल कर्मियों ने बस का शीशा तोड़कर हमला किया, दबंग टोल कर्मियों के हमले में श्रद्धालु हुए घायल , सहारनपुर से दो बसें लेकर प्रयागराज जा रहे थे 100 श्रद्धालु, टोल कटने के बाद दबंग टोलकर्मियों ने की मारपीट, कोतवाली पहुंचकर टोलकर्मियों के खिलाफ दी तहरीर, सदर कोतवाली क्षेत्र के बशीरापुर टोल प्लाजा का मामला

➡इटावा – धोखाधड़ी का मास्टरमाइंड पुलिस के हत्थे चढ़ा, किराएदार बनकर विश्वास जीतता, फिर ठगी करता था , 1.08 करोड़ की ठगी, ATM,मोबाइल नंबर के जरिए करता था फ्रॉड

➡बस्ती – लापता छात्रा को सकुशल किया गया बरामद, कोप गांव से गायब नाबालिग को पुलिस ने किया बरामद, घर से डेढ़ किली दूर बच्ची को सकुशल बरामद किया गया , बच्ची के साथ किसी प्रकार की नहीं हुई कोई घटना, छात्रा अंशिका का मिला था स्कूल बैग व साइकिल, लालगंज थाना क्षेत्र के कोप गांव का मामला

➡गोरखपुर – हत्या का प्रयास करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार, पुलिस ने अभियुक्त तेजई यादव को किया गिरफ्तार, पड़ोसी महिला से विवाद के बाद नशे में गला रेत दिया, पुलिस ने घटना में प्रयुक्त चाकू किया बरामद, महिला का गंभीर अवस्था में अस्पताल में चल रहा इलाज, रामगढ़ताल क्षेत्र से हुई अभियुक्त की गिरफ्तारी

➡बहराइच – कार व डंपर में टक्कर, 5 लोगों की मौत, कार सवार 6 लोगों में 5 लोगों की मौत हुई, हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत, गंभीर हालत में एक युवक लखनऊ रेफर, हादसे के बाद लगा लंबा जाम, आवागमन ठप, पुलिस ने जेसीबी से रास्ते से वाहनों को हटाया, दवा लेने लखनऊ जाते समय हुआ सड़क हादसा, कैसरगंज के बेहड़ गांव के पास हुआ हादसा

➡बहराइच UPDATE – सड़क हादसे में परिवार के 5 लोगों की मौत का मामला, हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों की हुई थी मौत, मटेरा थाना क्षेत्र के मटेरा चौराहा का रहने वाला था परिवार, घटना की सूचना पर मेडिकल कॉलेज पहुंचे यासर शाह, हादसे में एक गंभीर रूप से हुआ था घायल, कैसरगंज क्षेत्र स्थित लखनऊ हाईवे पर हुआ था हादसा

➡बरेली – सेवानिवृत्त पिता की मृत्यु के बाद लेते रहे पेंशन, मृत्यु के बाद 16 साल तक पेंशन लेता रहा बेटा, फर्जी जीवित प्रमाणपत्र,फर्जी पिता को पेश कर लेता था पेंशन, 74 लाख रुपए की रिकवरी के आदेश, 2 लाख वसूले, मुख्य कोषाधिकारी शैलेश कुमार ने जांच में पकड़ा फर्जीवाड़ा, 19 सितंबर 2008 को हो गयी थी सोहनलाल की मौत, बेटा उमेश फर्जी प्रमाण पत्र लगाकर लेता रहा पेंशन 

➡हापुड़ – हापुड़ में लव जिहाद का मामला आया सामने, मुस्लिम लड़के ने हिंदू बनाकर छात्रा को प्रेम जाल में फंसाया, साहिल ने नाबालिग छात्रा को प्रेम जाल में फंसाया , छात्रा से जबरन शादी करने के लिए युवक ने दबाव बनाया, शादी से इनकार करने पर छात्रा को पिलाया नशीला पदार्थ , नशीला पदार्थ पिलाकर छात्रा के साथ की अश्लीलता, शोर शराबा होने पर युवक को स्थानीय लोगों ने दबोचा, पुलिस ने आरोपी सोनू उर्फ साहिल को हिरासत में लिया, हापुड़ के गढ़ कोतवाली इलाके का मामला

➡सुल्तानपुर – श्रद्धालुओं से भरी मिनी बस अनियंत्रित होकर पलटी, बस सवार करीब 15 लोग मामूली रूप से घायल, अयोध्या से काशी विश्वनाथ दर्शन करने जा रहे थे सभी, हिमाचल प्रदेश के रहने वाले हैं श्रद्धालु,एक की हालत नाजुक, जिला अस्पताल रेफर, अन्य सभी को इलाज के लिए सीएचसी भेजा गया, गोसाईंगंज के आसुपुर लखनऊ राजमार्ग पर हुई घटना

➡हापुड़ – हापुड़ में लव जिहाद का मामला आया सामने, मुस्लिम लड़के ने हिंदू बनकर छात्रा को प्रेम जाल में फंसाया, साहिल ने नाबालिग छात्रा को प्रेम जाल में फंसाया , छात्रा से जबरन शादी करने के लिए युवक ने दबाव बनाया, शादी से इनकार करने पर छात्रा को पिलाया नशीला पदार्थ , नशीला पदार्थ पिलाकर छात्रा के साथ की अश्लीलता, शोर शराबा होने पर युवक को स्थानीय लोगों ने दबोचा, पुलिस ने आरोपी सोनू उर्फ साहिल को हिरासत में लिया, हापुड़ के गढ़ कोतवाली इलाके का मामला

➡वाराणसी – NEET की परीक्षा की तैयारी करने वाली छात्रा के मौत का मामला, घटना के 9 दिनों के बाद पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा , ,हॉस्टल के कमरे में फंदे से लटकता मिला था, छात्रा का शव परिजनों ने लगाया हत्या किए जाने का आरोप , हॉस्टल संचालक पर लगा है आरोप,अनहोनी की आशंका, भेलूपुर थाना क्षेत्र के जवाहर नगर एक्सटेंशन का मामला

➡मेरठ – टावर से सामान चोरी करने वाले बदमाशों से मुठभेड़, दो बदमाशों के पैर में लगी पुलिस की गोली,घायल, सामान खरीदने वाला तीसरा बदमाश भी गिरफ्तार, टावर से सामान चोरी करते वक्त मौके पर पहुंची थी पुलिस, पुलिस पार्टी को देख बदमाशों ने की थी फायरिंग, घायल दोनों बदमाशों पर पूर्व में दर्ज है कई मुकदमे, पल्लवपुरम,कंकरखेड़ा पुलिस की हुई बदमाशों से मुठभेड़

➡मेरठ – जंगल में गला रेतकर व्यक्ति की निर्मम हत्या से हड़कंप, ट्यूबवेल पर हत्या कर कई किमी दूर ले जाकर शव फेंका गया, धारदार हथियार से गले और चेहरे पर किए गए ताबड़तोड़ वार, नग्न अवस्था में जंगल में शव फेंक कर हत्यारे फरार, पुलिस,फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर शव को कब्ज़े में लिया, हत्या के कारणों का अभी नहीं लगा है पता,जांच जारी , हस्तिनापुर थाना क्षेत्र के लुकाधड़ी गांव का मामला

➡आगरा – आगरा में इनर रिंग रोड पर हादसा, अनियंत्रित होकर खाई में गिरी श्रद्धालुओं से भरी बस, खाई में बस के पलटने से मची चीख पुकार, बस में सवार थे 40 यात्री, दो गंभीर घायल, कुंभ से स्नान कर मथुरा लौट रहे थे सभी यात्री, चालक को झपकी आने के चलते हुआ हादसा, पुलिस ने घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती, एत्मादपुर के इनर रिंग रोड टोल प्लाजा की घटना 

➡पीलीभीत – अवैध खनन कर पूरनपुर में कॉलोनियों पर मिट्टी का पटान, मिट्टी के अवैध खनन में दर्जनों ट्रैक्टर ट्रॉली खुलेआम दौड़ रहीं, पूरनपुर के सिमरिया ताल्लुके महाराजपुर में अवैध खनन 

➡दिल्ली – कालकाजी में चाकू मारकर हत्या के प्रयास का मामला, स्थानीय लोगों के अनुसार मामूली झगड़े में हुआ विवाद, मद्रासी मंदिर के पास सुधार कैंप में 2 युवकों पर हमला, पीड़ित युवक शिवा के सीने और सिर पर चाकू से वार, दूसरे पीड़ित रोहित के हाथ पर गंभीर घाव के निशान हैं, दिवेश, दीपू और राधे नाम के व्यक्तियों ने किया हमला, एक आरोपी को अरेस्ट कर पुलिस ने हथियार बरामद किया

➡दिल्ली – पंजाब के आप विधायकों की बैठक खत्म, कपूरथला हाउस पर चल रही बैठक खत्म, पंजाब के सभी आप विधायक बैठक में मौजूद रहे, सीएम भगवंत मान, मनीष सिसोदिया रहे मौजूद, अरविंद केजरीवाल ने विधायकों संग बैठक की

➡दिल्ली – यूपी BJP अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का दिल्ली दौरा, राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े से चौधरी की मुलाकात, विनोद तावड़े और भूपेंद्र चौधरी की हुई मुलाकात, BJP जिलाध्यक्षों के नाम को लेकर चल रही बैठक

➡दिल्ली – सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान, महाकुंभ को लेकर बोले अखिलेश यादव, व्यवस्थाओं पर सरकार को ध्यान देना चाहिए- अखिलेश, सबसे ज्यादा कुंभ के लिए बजट मिला था- अखिलेश, अव्यवस्थाओं से लोगों को दिक्कत हो रही – अखिलेश, मुझे लगातार लोगों की शिकायतें मिल रहीं- अखिलेश

➡देहरादून – उत्तराखंड में 18 फरवरी से शुरू होगा बजट सत्र, उत्तराखंड में पहली बार होगा पेपरलेस सत्र , 30 विधायकों से 512 सवाल विधानसभा को प्राप्त हुए, विधानसभा सचिवालय ने पूरी की तैयारियां

—————————————-

Back to top button
error: Content is protected !!