उत्तर प्रदेशबस्ती

विद्यालय पर तैनात शिक्षक को बीएसए अनूप कुमार तिवारी ने छात्रा के मौत मामले में किया निलंबित

पढ़ाई के दौरान विद्यालय में छात्रा का शव कमरे में मिलने पर तैनात शिक्षक के खिलाफ हुई कार्रवाई

– विद्यालय पर तैनात शिक्षक को बीएसए अनूप कुमार तिवारी ने छात्रा के मौत मामले में किया निलंबित

– छात्रा के मौत मामले की सूचना शिक्षा विभाग व पुलिस को न देने का शिक्षक पर है आरोप – बीएसए

– आनन – फानन में छात्रा के शव को लगाया गया ठिकाने – पुलिस

बस्ती। सोमवार को कंपोजिट विद्यालय कपड़ही के कमरे में छात्रा की मौत के प्रकरण की जानकारी शिक्षा विभाग और पुलिस को न देने के लापरवाही में बीएसए अनूप कुमार तिवारी ने प्रधानाध्यापक अरुणेन्द्र सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। कक्षा छः की 11 वर्षीग छात्रा रागिनी की हत्या कैसे हुई ? या उसके साथ कोई दरिंदगी तो नहीं की गई। इस रहस्य से पुलिस अभी पर्दा नहीं उठा सकी है, क्योंकि घटना से जुड़े सभी साक्ष्य नष्ट कर दिए गए हैं और स्वजन कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं । कप्तानगंज पुलिस के लिए छात्र रागिनी के मौत का खुलासा करना चुनौती बना हुआ है ।

     विकासखंड कप्तानगंज के अंतर्गत ग्राम पंचायत कुढ़वा में कंपोजिट विद्यालय खपड़ही गांव में तैनात प्रधानाध्यापक अरुणेन्द्र सिंह पर आरोप है कि उन्होंने कक्षा 06 की छात्रा के मौत के घटना की सूचना न तो पुलिस को समय से दी और न को शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारी को दी है। बल्कि अपना फोन का स्वीच आफ कर मौके से फरार हो गए थे जिससे शिक्षक सन्देह के घेरे में आ गये थे और जिसको लेकर जिले में तरह-तरह की चर्चाएं चल रही है । 

       आपको बता दें कि कंपोजिट विद्यालय खपड़‌ही में सोमवार को कक्षा छह में पढ़ने वाली 11 वर्षीया छात्रा रागिनी की संदिग्ध अवस्था में शव विद्यालय परिसर के अन्दर कमरे में मिला था। घर वाले शिक्षक की सूचना पर आनन-फानन में उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया था और चुष्पी साध ली। पुलिस को कोई तहरीर भी नहीं दिया और न ही शिक्षक ने कप्तानगंज पुलिस को सूचना दी । विद्यालय भवन और छात्रा का मकान सटे हुए हैं। इस कारण से पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पा रही है। छात्रा की मौत का रहस्य स्वजन की चुप्पी टूटने पर ही सामने आएगी, लेकिन वह अभी कुछ बोलने को तैयार नहीं है। मंगलवार को एसडीएम हरैया विनोद पांडेय, सीओ रुधौली स्वर्णिमा सिंह व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने विद्यालय पहुंचकर अपने स्तर से मामले की जांच पड़ताल की। बीएसए अनूप कुमार तिवारी ने कहा कि सरकारी कर्मचारी होते हुए इतनी बड़ी घटना के बारे में प्रधानाध्यापक ने कोई सूचना नहीं दिया। इस लापरवाही पर निलंबन की कार्रवाई की गई है। पुलिस के साथ विभागीय जांच भी शुरू की गई है । अब देखना है कि कप्तानगंज पुलिस कब मृतक रागिनी के मौत खुलासा करती है ?

Back to top button
error: Content is protected !!