उत्तर प्रदेश

सुबह के प्रमुख खबरें 12 फरवरी 25

➡लखनऊ-रविदास जयंती पर यूपी सरकार ने छुट्टी घोषित की,आज 12 फरवरी को रविदास जयंती पर छुट्टी रहेगी,स्कूल,कॉलेज और सरकारी कार्यालय आज बंद रहेंगे

➡प्रयागराज -सीएम योगी आदित्यनाथ भोर से ही वॉर रूम में मौजूद,माघी पूर्णिमा स्नान की पल पल की ले रहे जानकारी,सीएम के आदेश के बाद फील्ड पर डटे है अधिकारी ,माघी पूर्णिमा पर सकुशल चल रहा स्नान

➡प्रयागराज-महाकुंभ में माघ पूर्णिमा पर स्नान पर्व आज,माघ पूर्णिमा के दिन स्नान के तीन शुभ मुहूर्त,ब्रह्म मुहूर्त सुबह 5.19 बजे से 6.10 बजे तक है,दूसरा मुहूर्त सुबह 7.02 बजे से 8.25 बजे तक है,तीसरा मुहूर्त सुबह 8.25 बजे से सुबह 9.49 बजे तक],अमृत काल शाम 5.55 बजे से 7.35 बजे तक रहेगा,इन मुहूर्त में स्नान करना काफी फलदाई माना जाएगा ,माघ पूर्णिमा पर स्नान और दान का विशेष महत्व ,ग्रहों नक्षत्रों के मिलन से इस बार अद्भुत संयोग ,महाकुंभ में आज संगम में होगी पुष्पवर्षा,माघ पूर्णिमा स्नान पर्व पर विशेष पुष्पवर्षा,स्नानार्थियों पर हेलीकॉप्टर से बरसेंगे फूल,सुबह 8 बजे संगम क्षेत्र पर होगी पुष्पवर्षा,कुंभ मेला क्षेत्र में वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित,माघी पूर्णिमा स्नान के साथ कल्पवासी होंगे विदा,कल्पवासी अपने-अपने घरों के लिए होंगे रवाना,स्नान घाट और मेला क्षेत्र की बढ़ाई गई है सुरक्षा

➡प्रयागराज-महाकुंभ में श्रद्धालु लगा रहे आस्था की डुबकी,सुबह 6 बजे तक 73.60 लाख लोगों ने स्नान किया,10 लाख से ज्यादा कल्पवासियों ने स्नान किया,अबतक 46.25 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किया स्नान

➡लखनऊ-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज का कार्यक्रम,आज बागपत जिले के दौरे पर जाएंगे सीएम योगी,चौधरी अजीत सिंह की प्रतिमा का अनावरण करेंगे सीएम,मुख्यमंत्री योगी के साथ मंत्री जयंत चौधरी रहेंगे मौजूद,₹351 करोड़ की 281 विकास हैं परियोजनाएं ,परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास करेंगे मुख्यमंत्री,सीएम और मंत्री जयंत चौधरी जनसभा को भी करेंगे संबोधित,दोपहर 3 बजे श्री विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, छपरौली में कार्यक्रम

➡लखनऊ-राजधानी के कई इलाकों में पेयजल आपूर्ति आज रहेगी बाधित,पेयजल लाइन मरम्मत कार्य के चलते जलापूर्ति प्रभावित,लालबाग,कैसरबाग,मौलवीगंज,माल एवेन्यू में रहेगी प्रभावित,हजरतगंज,लाटूश रोड,नाका हिंडोला,चारबाग में प्रभावित रहेगी,यहियागंज, ऐशबाग, भदेवा, मोती नगर में भी प्रभावित

➡लखनऊ-विधानसभा का बजट सत्र इसबार 16 दिन का,5 मार्च तक चलेगा बजट सत्र ,महाकुंभ और मिल्कीपुर उपचुनाव का मुद्दा छाया रहेगा,16 दिन चलने वाले सत्र के हंगामेदार होने के आसार,18 फरवरी से शुरू हो रहा है विधानसभा का सत्र ,सदन शांतिपूर्ण चलाने की कवायद की जा रही है

➡लखनऊ-प्रदेश में अब रेंट एग्रीमेंट की भी होगी रजिस्ट्री,संपत्ति की सुरक्षा के लिए रजिस्ट्री को बढ़ावा दिया जाएगा,रजिस्टर्ड एग्रीमेंट पर लिखी शर्तें ही होंगी कानूनी रूप से मान्य,न्यूनतम स्टांप शुल्क 500 और अधिकतम 20 हजार रुपये होगा

➡लखनऊ-प्रदेश सरकार ने जनवरी की जिलेवार रैंकिंग जारी की,विकास में जालौन, हमीरपुर और संभल टॉप-3 में ,रैकिंस विकास परियोजनाओं और राजस्व की प्रगति के आधार पर,प्रयागराज, जौनपुर और लखनऊ क्रमश 75,74 और 73 नंबर पर

➡देहरादून-उत्तराखंड कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक आज,CM धामी की अध्यक्षता में होगी कैबिनेट बैठक,आज सुबह 11 बजे से होगी कैबिनेट बैठक,कई महत्वपूर्व विषयों पर कैबिनेट लगाएगी मुहर,पेपरलेस रजिस्ट्री के प्रस्ताव पर लग सकती है मुहर ,2025 के बजट पर लग सकती है मुहर ,भू कानून के प्रस्ताव पर भी हो सकती है चर्चा

➡मेरठ-अल्ट्रासाउंड सेंटर में भ्रूण लिंग परीक्षण पकड़े जाने का मामला,थाने में डॉक्टरों की पुलिस से झड़प, धक्का मुक्की का आरोप,थाने में घुसे डॉक्टरो को पुलिस ने बाहर खदेड़ा,आरोपी महिला डॉक्टर के पक्ष में डॉक्टरों का हंगामा,पुलिस कार्रवाई का डॉक्टर कर रहे विरोध, आरोप बता रहे गलत,विरोध में थाने के बाहर डॉक्टर धरने देकर बैठे,हरियाणा की स्वास्थ्य विभाग टीम ने छापेमारी कर की थी कार्रवाई,महिला डॉक्टर व तीन दलालों को पकड़कर पुलिस को सौंपा था,मेडिकल क्षेत्र स्थित ग्लोबल डायग्नोस्टिक सेंटर पर हुई थी छापेमारी

➡फिरोजाबाद -वन विभाग की टीम पर हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार,हमलाकर सरकारी असलाह लूट करने व मारपीट का आरोप,पुलिस मुठभेड़ के दौरान आरोपी ध्रुव गिरफ्तार हुआ ,एसएसपी सौरभ दीक्षित की निर्देशन में हुई कार्रवाई,अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दे रही है दबिश,फ़िरोज़ाबाद थाना नसीरपुर के गांव हरिहा का मामला

Back to top button
error: Content is protected !!