A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेखरगोन

धरती आबा योजना की प्रगति की हुई समीक्षा

धरती आबा योजना की प्रगति की हुई समीक्षा

खरगोन एवं सेगांव विकासखंड की हुई समीक्षा। खरगोन:- (रिपोर्ट प्रवीण यादव)कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल के निर्देशानुसार शासन की महत्ती विकास एवं हितग्राही मूलक योजना धरती आबा आदर्श ग्राम योजना के तहत जिले के चिन्हित 424 ग्रामों में से सेगांव विकासखंड के ग्रामों एवं खरगोन विकासखंड के 05 ग्रामों की समीक्षा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत खरगोन आकाश सिंह की अध्यक्षता में जनपद कार्यालय खरगोन में की गई।            उक्त बैठक में धरती आबा योजना के नोडल अधिकारी एवं सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग प्रशांत आर्या, बीईओ कुमरावत, संदीप कापडनीस, जनपद सीईओ पवन शाह, डा रीमा अंसारी, जिला शिक्षा अधिकारी शैलेंद्र सिंह कानुड़े, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास भारती आवास्या, सेगांव खंड पंचायत अधिकारी रमेश यादव, सेगांव अति.कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा जियालाल सोलंकी सहित दोनों विकासखंडों के सीडीपीओ, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, पटवारी ग्राम रोजगार सहायक, ग्राम सचिव इत्यादि उपस्थित थे।    जिला पंचायत सीईओ आकाश सिंह ने सभी को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी को टीम वर्क के रूप में कार्य करना है। शासन की योजनाओं का सभी पात्र हितग्राहियों को लाभ दिलाना है।        प्रशांत आर्या ने सभी से कहा कि सभी ग्रामों में बनाए गए दल को घर-घर सर्वे कर घर के सभी सदस्यों के आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड, समग्र आईडी, जन धन योजना के बैंक खाते, एस एस एम आईडी, प्रोफाइल पंजीकरण की जानकारी प्राप्त करना है एवं जो वंचित है उनके जाति प्रमाण पत्र सहित समस्त कार्ड बनवाना है। जिससे पात्र शासन की योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ प्राप्त कर सके। उक्त कार्य समय सीमा में ही किया जाना है। साथ ही सभी जनपद सीईओ एवं बीईओ को सतत मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए गए।

Back to top button
error: Content is protected !!