
जिले के दो परीक्षा केंद्रों में 973 अभ्यर्थी होंगे सम्मिलित
सीधी । परीक्षा नियंत्रक मध्यप्रदेश लोक सेवा अयोग इन्दौर के निर्देशानुसार दिनांक 16.02.2025 (रविवार) को सीधी जिला मुख्यालय में स्थित दो परीक्षा केन्द्रों में प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे एवं दोपहर 02ः15 से सायं 04ः15 तक दो सत्रों में परीक्षा केन्द्रों में सम्पन्न होना है। जिले के कुल 973 अभ्यर्थी सम्मिलित होगे। शासकीय उत्कृष्ट उ.मा. वि. क्रमांक 01 सीधी में 500 एवं शासकीय कन्या महाविद्यालय सीधी में 473 छात्र सम्मिलित होगे।
आयोग द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा में मूल फोटो परिचय पत्र की अनिवार्यता
मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं में आयोग द्वारा जारी प्रवेश पत्र के अतिरिक्त कोई एक मूल फोटोयुक्त पहचान पत्र प्रस्तुत करने पर ही परीक्षा केंद्र में आवेदक को प्रवेश दिया जा सकेगा। मूल फोटो युक्त पहिचान पत्र में मतदाता परिचय पत्र, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, आयकर का पेन कार्ड, केंद्र एवं राज्य सरकार एवं सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम स्थानीय निकाय एवं अन्य नियोक्ताओं द्वारा जारी फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, पासपोर्ट, फोटो सहित बैंक पासबुक, शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत परीक्षार्थियों के मामले में शिक्षण संस्था के प्रमुख द्वारा अधिकतम 3 वर्ष पूर्व तक जारी फोटो पहचान पत्र, राजपत्रित अधिकारी द्वारा प्रमाणित नवीनतम फोटो परिचय पत्र सम्मिलित है। फोटो परिचय पत्र द्वारा आवेदक की पहचान की पुष्टि न होने पर परीक्षार्थी को परीक्षा देने की अनुमति प्रदाय नहीं की जाएगी।
- परीक्षार्थियों के लिए निर्देश
परीक्षार्थी प्रवेश पत्र में लिखित सामग्री (काला बॉल पेन) एवं मूल फोटो परिचय पत्र के अतिरिक्त कोई भी सामग्री अपने साथ कक्ष में ना ले जाए। ओएमआर शीट पर अन्य कोई बात ना लिखें। किसी प्रकार का पहचान चिन्ह न बनाएं। काले बॉल पेन के अतिरिक्त अन्य किसी पेन का उपयोग न करें। अपनी ओएमआर शीट को अपनी टेबल को छोड़कर न जाए। परीक्षार्थी कक्ष में वीक्षक के हाथ में ही ओएमआर शीट सौंपे। वीक्षक की अनुमति के बिना कक्ष न छोड़े। अनुचित साधन का उपयोग न करें। ओएमआर शीट पर निर्धारित जगह पर अपने रोल नंबर और अन्य विवरण अनिवार्य रूप से लिखें। परीक्षा की पूर्ण अवधि समाप्त होने पर ही परीक्षार्थी प्रश्न-पत्र अपने साथ परीक्षा केंद्र से बाहर ले जा सकेंगे। किसी एक प्रश्न का एक ही उत्तर देवें। बाएं हाथ के अंगूठे का निशान लगाएं।
—————–
संभागीय पर्यवेक्षक अरुण कुमार पाण्डेय ने परीक्षा की तैयारियों का किया अवलोकन
सीधी । परीक्षा नियंत्रक मध्यप्रदेश लोक सेवा अयोग इन्दौर के निर्देशानुसार दिनांक 16.02.2025 (रविवार) को सीधी जिला मुख्यालय में स्थित दो परीक्षा केन्द्रों में प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे एवं दोपहर 02ः15 से सायं 04ः15 तक दो सत्रों में परीक्षा केन्द्रों में सम्पन्न होना है। जिले के कुल 973 अभ्यर्थी सम्मिलित होगे। शासकीय उत्कृष्ट उ.मा. वि. क्रमांक 01 सीधी में 500 एवं शासकीय कन्या महाविद्यालय सीधी में 473 छात्र सम्मिलित होगे।
आयोग द्वारा नियुक्त संभागीय पर्यवेक्षक सेवानिवृत्त आईएएस श्री अरुण कुमार पाण्डेय द्वारा परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया तथा की गई व्यवस्थाओं का अवलोकन किया गया। उन्होंने दोनों परीक्षा केंद्र के केंद्राध्यक्ष और परीक्षा से जुड़े अधिकारियों को निर्देशानुसार परीक्षा कराए जाने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान उपखण्ड अधिकारी गोपद बनास एवं परीक्षा के नोडल अधिकारी नीलेश शर्मा ने की गई तैयारियों के संबंध में जानकारी दी। उनके साथ लायजनिंग अधिकारी डॉ सुजीत कुमार मिश्रा भी उपस्थित रहे।
—————–
उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत मूलभूत साक्षरता एवं संख्यात्मकता परीक्षा 16 को
जिले में लगभग 39 हजार नव साक्षर होंगे परीक्षा में सम्मिलित
सीधी । जिला प्रौढ़ शिक्षा अधिकारी ने जानकारी देकर बताया है कि प्रदेश में साक्षरता दर बढ़ाने हेतु भारत सरकार के निर्देशानुसार संचालित उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत आयोजित मूलभूत साक्षरता एवं संख्यात्मकता परीक्षा 16 फरवरी को आयोजित होनी है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अध्याय 21 के प्रावधानों के अनुसार प्रदेश में साक्षरता दर बढ़ाने हेतु 15 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के असाक्षरों को साक्षर करने हेतु कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है, जिसमे ’’जन जन साक्षर’’ का उद्धेश्य रखा गया है।
कलेक्टर एवं सी.ई.ओ. जिला पंचायत के मार्गदर्शन में राज्य शिक्षा केन्द्र के दिशा निर्देश अनुसार जिले की समस्त विद्यालयों में मूलभूत साक्षरता एवं संख्यात्मकता परीक्षा का आयोजन किया जाना है। उक्त मूल्यांकन परीक्षा में वे नवसाक्षर शमिल होंगे जोे एन.आई.एल.पी. एप के माध्यम से आनलाइन सर्वे द्वारा चिन्हांकित किये गये हैं तथा राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा तैयार की गई उल्लास अक्षर पोथी प्रवेशिका से अध्ययन कर चुके है। इसके साथ ही साक्षरता मिशन के अंतर्गत संचालित कक्षाओं के ऐसे शिक्षार्थी जिन्होने प्रवेशिका पूर्ण कर अंतरिम मूल्यांकन में सफलता प्राप्त की हो तथा प्रमाणीकरण नही किया जा सका हो वे भी इस मूल्यांकन परीक्षा में सम्मिलित हो सकेगे। साथ ही ऐसे व्यक्ति जो पूर्व शिक्षा प्राप्त कर चुके हैं तथा उनके पास किसी प्रकार का प्रमाणीकरण नही है वे भी परीक्षा में सम्मिलित हो सकेगे। असाक्षरों को पढ़ाने हेतु ’’इच वन टीच वन’’ का सिद्वांत भी रखा गया जिसमें डाइट के छात्राध्यापकों एवं विद्यालय के छात्रों का भी भूमिका महत्वपूर्ण रही जिसमें उन्होने अपने घर एवं बसाहट के असाक्षरों को स्वयं पढ़ाया है उन्हे भी उक्त परीक्षा में सम्मिलित कराया जायेगा। परीक्षा के लिए जिले में शासकीय प्राथमिक/माध्यमिक शालाओं को परीक्षा केन्द्र निर्धारित किया गया है, जिसमें प्राथमिक/माध्यमिक शालाओं के शिक्षको, आंगनबाडी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं, आशा कार्यकर्ताओं एवं अक्षर साथियों आदि के सहयोग से पर्यवेक्षण एवं मूल्यांकन का कार्य सम्पादित किया जायेगा। समस्त शाला प्रभारी उक्त परीक्षा हेतु केन्द्राध्यक्ष नियुक्त किये गये है। परीक्षा प्रातः 10 बजे से सायं 05 बजे तक संचालित होगी तथा परीक्षा की अवधि 03 घंटें की रहेगी जिसमें नवसाक्षर अपनी सुविधानुसार परीक्षा में सम्मिलित हो सकेगे। मूल्यांकन कार्य प्राथमिक/माध्यमिक शालाओं के शिक्षको, आंगनबाडी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं, आशा कार्यकर्ताओं एवं अक्षर साथियों आदि के सहयोग से किया जाना है। नव साक्षर जो पढ़ना, लिखना एवं बुनियादी संख्यात्मकता में 33 प्रतिशत से कम अंक प्राप्त करेगे उन्हे ’’नीड टू इम्प्रूवमेंट’’ के अंतर्गत लिया जायेगा तथा उन्हे आगामी परीक्षाओं में पुनः शामिल किया जायेगा।
परीक्षा में सम्मिलित कराये जाने हेतु विकासखण्डवार लक्ष्य राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल द्वारा तय किया गया है। विकासखंड सीधी के लिए 14133, सिहावल के लिए 9217, रामपुर नैकिन के लिए 8912, मझौली के लिए 4678 तथा कुसमी के लिए 2048 लक्ष्य निर्धारित है।
—————–
बोर्ड परीक्षा
विद्यार्थियों को विषय विशेषज्ञ से मिलेगी सहायता
विषय शिक्षक विद्यार्थियों को देंगे परामर्श, प,रीक्षा पूर्व की तैयारी हेतु दिये गए सुझाव
सीधी । शिक्षा का मूल उद्देश्य बहुमुखी विकास एवं अपने जीवनयापन के लक्ष्य को पाना है। जीवन में लक्ष्य प्राप्ति के लिये परीक्षा प्रक्रिया से सभी को होकर गुजरना पड़ता है। परीक्षा में सफल होना कोई जादुई छड़ी का काम नही बल्कि परीक्षार्थी द्वारा किये गये परिश्रम और लगन का फल है। सफलता के लिये दृढ़ निश्चय और पढ़ाई में रूचि होना आवश्यक है। परीक्षार्थी यदि सुनियोजित तरीके से चलेगे तो ज्यादा समझ में आयेगा, समझ में आयेगा तो ज्यादा समय तक याद रहेगा और याद रहेगा तो आसानी से लिख पायेगे और सही लिखेगे तो अच्छे अंक मिलेगे।आत्मविश्विस एवं सफल होने के लिये परीक्षा के अंतिम चरणों में की गई तैयारी का सबसे अधिक योगदान है। मॉक टेस्ट एवं प्री बोर्ड परीक्षा के प्राप्तांको के आधार पर मूल्यांकन कर इस समय का सदुपयोग करें। बोर्ड परीक्षा की समय सारणी के आधार पर विषयों को दोहराने का समय निर्धारित करके पढ़ाई करें।
जिला शिक्षा अधिकारी डॉ पीएल मिश्रा ने 60 विषय शिक्षको की लगाई डियूटी
एपीसी रमसा डॉ सुजीत कुमार मिश्र ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा 60 विषय शिक्षको की डियूटी लगाई गई है। इन शिक्षको से विद्यार्थी विषय आधारित या अन्य समस्या हेतु परामर्श प्राप्त कर सकते हैं।
विद्यार्थियों के लिए सामान्य टिप्स
अपनी क्षमता के अनुकूल लक्ष्य बनाये एवं ईमानदारी से लक्ष्य को प्राप्त करने की कोशिश करे। नियमित अध्ययन की आदत डाले और समय नियोजन करके पढ़े। बराबर दोहराते रहे। शांत वातारण में पढ़े और पढ़ते समय बीच-बीच में नियमित ब्रेक लेते रहे। अपने भोजन का पूरा ध्यान रखे, 6 से 8 घंटों की नीद भी अवश्य ले। समय कम रह गया है और विषय की पूरी तरह तैयारी नही हुई है तो घबरायें नही निराश न हो। किसी भी ऐसे कार्य या गतिविधि को शुरू न करें जिससे चिंता या घबराहट पैदा हो। प्रत्येक विषय को समान महत्व दे और तैयारी करें। पढ़ाई का समय स्वयं निश्चित करें। किसी भी विषय में कोई समस्या है तो उसे अपने मित्र या अध्यापक से पूछ कर सुलझा लें। उन लोगो से बचे जिनकी आपके प्रति नकारात्मक सोच है। यदि किसी समय ऐसा लगे कि ’अब मुझे याद नही हो रहा या सब कुछ भूल गया‘ तो उस समय पढ़ाई छोड़ कर थोड़ी देर बाद पढ़ाई शुरू करें। सकारात्मक सोच एवं अच्छी तैयारी से ही आप परीक्षा में अपना श्रेष्ठतम् दे सकते है। यह सवैदा ध्यान रखे। ध्यान बनाये रखे कि आप अपनी क्षमता के अनुसार अच्छे अंक अवश्य लायेगे।
—————–